खाद व्यवसायी लूटकांड मामले में एक गिरफ्तार
रानीगंज पुलिस ने खाद व्यवसायी से लूट के मामले में फरार एक आरोपी सुमित पूर्वे को गिरफ्तार किया है। पिछले साल दिसंबर में तीन अज्ञात अपराधियों ने दिवाकर कुमार से 40 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने तकनीकी...

रानीगंज। रानीगंज पुलिस ने खाद व्यवसायी से लूट मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। गिरफ्तार युवक रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुवा निवासी सुमित पूर्वे है। पिछले वर्ष दिसंबर महीने में रानीगंज सरसी मार्ग पर कालाबलुआ बाइस पुल के समीप तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा रानीगंज बंगाली टोला वार्ड संख्या 12 निवासी दिवाकर कुमार खाद व्यवसायी को हथियार का भय दिखाकर 40 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बनमनखी थाना क्षेत्र से सुमित पूर्वे को गिरफ्तार किया है।
रानीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कनकलता ने बताया कि खाद व्यवसायी के साथ लूट मामले में एक आरोपी को बनमनखी से गिरफ्तार किया गया। जिसे पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।