खेत में मिला ड्रोन, मचा हड़कंप
Bijnor News - किसान तेजपाल सिंह ने अपने खेत में एक संदिग्ध ड्रोन देखा, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान पति नवनीश कुमार ने पुलिस को सूचित किया, जिसने ड्रोन को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों में दहशत है और...

किसान के खेत में संदिग्ध अवस्था में एक ड्रोन मिला, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया। मंगलवार की शाम को ग्राम ढकौली निवासी किसान तेजपाल सिंह पुत्र हुकम सिंह खेत में काम करने गया था। इसी दौरान उसे खेत में एक संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया। किसान ने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति नवनीश कुमार ने खेत में ड्रोन होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन के चैक किया। जिसे कब्जे में लेकर थाने ले आई। खेत में मिले ड्रोन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
ग्रामीणों में ड्रोन को लेकर दहशत बनी हुई है, वहीं कुछ लोग इसे भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी को लेकर भी जोड़ रहे हैं। थानाध्यक्ष ने ड्रोन की उच्च स्तर पर जाच कराने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।