Severe Weather Changes in Araria Rain and Wind Damage Crops and Disrupt Power Supply तेज हवा के साथ बारिश ने फिर मचाई तबाही, गेहूं को नुकसान, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSevere Weather Changes in Araria Rain and Wind Damage Crops and Disrupt Power Supply

तेज हवा के साथ बारिश ने फिर मचाई तबाही, गेहूं को नुकसान

अररिया में मौसम के लगातार बदलाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज हवा और बारिश के कारण मक्का फसल को नुकसान हुआ है, जबकि मूंग और जूट फसल को फायदा हुआ है। बारिश ने विद्युत आपूर्ति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 7 May 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
तेज हवा के साथ बारिश ने फिर मचाई तबाही, गेहूं को नुकसान

अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में पिछले कई दिनों से जिले में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी तेज धूप के साथ भीषण गर्मी तो कभी तेज हवा के साथ बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है। पिछले एक सप्ताह में ही कई बार तेज हवा के साथ बारिश हो चुकी है। इससे खेत और खलिहानों में रखे मक्का फसल को काफी नुकसान पहुंचा है जबकि दलहन फसल मूंग और जूट को काफी फायदा हो रहा है। मौसम के बदले मिजाज के बीच सोमवार की रात जिले के अलग अलग इलाकों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई।

मेघ गर्जन के साथ आई तेज हवा ने शहर से लेकर गांव तक तबाही मचाई। जिले के अलग अलग जगहों पर टीन के छप्पर उड़ गए। टीन के छप्पर उड़ जाने के कारण लोगों गरीब तबके के लोग फिलहाल छत विहीन हो गए। वहीं तेज हवा के कारण जिला मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित हो गई। हालांकि शहर में करीब चार घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल हो गई जबकि कई ग्रामीण क्षेत्रों में शाम तक विद्युत आपूर्ति रही। इस कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित हो जाने के कारण लोगों को टंकी में पानी चढ़ाना समेत अन्य कार्यों में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल लैपटॉप आदि चार्ज करने में उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। जिला मुख्यालय के अलावे जिले के अलग-अलग जगहों पर बारिश के साथ मौसम सुहाना हो गया। रुक रुककर हो रही बारिश से मूंग और जूट को फायदा इधर जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से दलहन फसल मूंग और जूट समेत अन्य फसलों को काफी फायदा हुआ है। वहीं दूसरी ओर खेत और खलिहानों में रखे मक्का फसल को नुकसान हो रहा है। जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से दलहन और जूट के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मक्का उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ गई है। खेत और खलिहानों में रखे मक्का फसल पानी में भीग जाने से किसानों की परेशानी दोहरी हो गई है। गुरुवार को धूप खिलने के बाद जिले के अलग-अलग जगह पर मक्का उत्पादक किसान पानी में भीग गए मक्का को सुखाने में व्यस्त दिखे। मूंग और जूट उत्पादक किसानों का कहना है कि जिले में अगर इसी तरह लगातार रुक-रुक कर बारिश होती रही तो किसानों को काफी फायदा होगा। इधर मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अगले दो दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बुधवार से मौसम साफ होने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी बढ़ सकती है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान का पारा 31 डिसे दर्ज की गई जबकि न्यूनतम पारा 24 डिसे रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।