Gorakhnath Temple Meeting Focus on Development Security and Community Service गोरखनाथ धाम के बैठक में ग्राम रक्षा दल को किया सम्मानित, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsGorakhnath Temple Meeting Focus on Development Security and Community Service

गोरखनाथ धाम के बैठक में ग्राम रक्षा दल को किया सम्मानित

गोरखनाथ धाम के बैठक में ग्राम रक्षा दल को किया सम्मानित गोरखनाथ धाम के बैठक में ग्राम रक्षा दल को किया सम्मानित गोरखनाथ धाम के बैठक में ग्राम रक्षा दल

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 7 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
गोरखनाथ धाम के बैठक में ग्राम रक्षा दल को किया सम्मानित

सालमारी, एक संवाददाता गोरखनाथ धाम मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर आजमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश विशेष अतिथि मौजूद रहे। बैठक में मंदिर के आगामी विकास, सुरक्षा व्यवस्था, धार्मिक आयोजन और सामाजिक योगदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव के स्वागत से हुई। जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों, अधिकारियों एवं ग्राम रक्षा दल के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि जैसे बड़े धार्मिक पर्व के अवसर पर ग्राम रक्षा दल ने पूरी निष्ठा और सेवा भाव से कार्य किया था।

सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा, यातायात नियंत्रण और अनुशासन बनाए रखने में उनकी भूमिका सराहनीय रही। महाशिवरात्रि के दिन ग्राम रक्षा दल ने बिना किसी स्वार्थ के मंदिर की सेवा की। जिसके लिए आज मंदिर कमेटी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनकी सेवा भावना को सलाम किया गया। ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी गांव और समाज की सुरक्षा है। लेकिन जब धार्मिक आयोजन होते हैं। तब वे अपनी जिम्मेदारी को और व्यापक रूप से निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा गोरखनाथ धाम के प्रति उनकी आस्था है। आजमनगर बीडीओ कुमार मुकेश एवं बारसोई बीडीओ हरि ओम शरण ने ग्राम रक्षा दल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे निस्वार्थ सेवा करने वालों की भूमिका बहुत अहम होती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को सहयोग और समर्थन दिया जाएगा। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि आने वाले धार्मिक आयोजनों में भी ग्राम रक्षा दल को शामिल किया जाएगा और उनकी भूमिका को और अधिक संगठित तरीके से सुनिश्चित किया जाएगा। मंदिर परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा, और व्यवस्थापन को और बेहतर बनाने के लिए कमेटी के सदस्यों द्वारा कई प्रस्ताव भी रखे गए। जिनपर सहमति बनी। इस बैठक और सम्मान समारोह में ग्राम रक्षा दल का मनोबल बढ़ाया। बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया। अंत में सभी सदस्यों ने बाबा गोरखनाथ से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।