Tragic Road Accidents in Saharagh Two Bikers and a 70-Year-Old Man Killed हादसे में दरभंगा के जीजा-साले की मौत, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTragic Road Accidents in Saharagh Two Bikers and a 70-Year-Old Man Killed

हादसे में दरभंगा के जीजा-साले की मौत

सरायगढ़ में दो बाइक सवारों की मौत ट्रक से टकराने से हो गई। मृतकों में 57 वर्षीय उमाकांत राय और 52 वर्षीय शशिभूषण राय शामिल हैं। दूसरी घटना में, 70 वर्षीय फागुनी मुखिया की बाइक की ठोकर से मौत हुई। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 7 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में दरभंगा के जीजा-साले की मौत

सरायगढ़, निज संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क पर मंगलवार को सिमरी गांव के पास ट्रक से ठोकर लगने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बाइक सवार दरभंगा जिला के बहेरी के बघरा गांव निवासी चालक 57 वर्षीय उमाकांत राय व उनके साले मनिगाछी के राजे गांव के 52 वर्षीय शशिभूषण राय शामिल हैं। भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि दोनों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। उनके परिजन को भी घटना की सूचना दे दी गई है। दोनों वीरपुर में कृष्ण कुमार पांडेय के घर दूल्हा देखने के लिए गये थे।

उनके साथ में दूसरी बाइक पर इसी गांव के अन्य दो व्यक्ति भी सवार होकर गये थे। वापस लौटने के क्रम में पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क सिमरी गांव के पास ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक सुपौल से चावल लोड कर वीरपुर की ओर जा रहा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। बाइक से टक्कर के बाद ट्रक भी असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्ति के लाश को अपने कब्जे में लिया और उन्हें भपटियाही सीएचसी ले लायी। डॉक्टर लक्ष्मीकांत राय ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाइक की ठोकर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत: बलुआ बाजार। भीमपुर थाना क्षेत्र के बेलागंज वार्ड नंबर 12 में मंगलवार को बाइक की ठोकर से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी । मृतक की पहचान भीमपुर थाना क्षेत्र के बेलागंज वार्ड 12 निवासी फागुनी मुखिया के रूप में हुई है। जानकारी मुताबिक फागुनी मुखिया फुल तोड़कर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान छातापुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध को एसएच 91 मुख्य सड़क पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान वृद्ध सड़क पर ही गिर गया। उधर घटना के बाद बाइक चालक ने घटनास्थल पर ही अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए । लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजन सहित भीमपुर थाना को दी। उधर सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घटना को लेकर मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष मिथलेश पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है । घटना स्थल से बाइक को अपने कब्जे में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।