सफाईकर्मियों को हटाने के खिलाफ बैठक आयोजित
त्रिवेणीगंज में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत सफाई कर्मियों की बैठक हुई। कमल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सफाईकर्मियों ने सरकार द्वारा उन्हें हटाने के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया। दुर्गानंद दास...

त्रिवेणीगंज। लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत काम कर रहे सफाई कर्मियों की बैठक प्रखंड के ग्राम पंचायत भवन कुशहा में मंगलवार को आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कमल यादव ने की। बिहार सरकार द्वारा सफाई कर्मियों को हटाने के खिलाफ आंदोलन का नर्णिय लिया। सफाईकर्मी दुर्गानंद दास ने कहा कि जिस दौर में सरकार को आम जनता के लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए, वैसे समय में सरकार द्वारा सफाईकर्मी को हटाना पूरी तरह से गलत है। बाद में संगठन को तैयार करते हुए दुर्गानंद दास को अध्यक्ष ,संजय राम को सचिव और दिनेश साह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में मनोज यादव ,कालेश्वर ठाकुर, प्रमोद, बिंदी सरदार, रोजी प्रवीण शांति देवी, कंचन देवी ,महेंद्र पासवान सहित दर्जनों सफाईकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।