Brutal Murder of Visually Impaired Man in Land Dispute Police Investigation Underway सो रहे दृष्टिहीन अधेड़ का गला धड़ से किया अलग, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsBrutal Murder of Visually Impaired Man in Land Dispute Police Investigation Underway

सो रहे दृष्टिहीन अधेड़ का गला धड़ से किया अलग

Ghazipur News - मनिहारी में 50 वर्षीय दृष्टिबाधित राम नगीना यादव की हत्या धारदार हथियार से की गई। यह हत्या जमीन विवाद के चलते हुई बताई जा रही है। पुलिस ने संदीप और वकील यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 7 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
सो रहे दृष्टिहीन अधेड़ का गला धड़ से किया अलग

मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा कोठवा निवासी 50 वर्षीय दोनों आंखों से दृष्टिबाधित अधेड़ राम नगीना यादव उर्फ साधू की सोमवार की देर रात धारदार हथियार से गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा (कोठवा) गांव निवासी दोनों आंखों से दृष्टिबाधित रामनगीना यादव उर्फ साधू अविवाहित थे। वे अपने भाई वकील यादव से अलग रहते थे। उनकी मां जब जीवित थी तो राम नगीना किराए पर रुम लेकर अपने मां के साथ रहते थे और उनकी मां खाना बनाती थी।

चार महीने पहले मां के निधन के बाद उन्हें खाने पीने में दिक्कत होने लगी तब वह आटा चक्की मालिक पिंटू कश्यप के यहां रहने लगे। भाई वकील ने मां की तेरहवीं भोज किया तो उसमें भी शामिल नहीं हुए थे। वह 29 मई 2025 को अपनी मां की याद में भंडारा कार्यक्रम आयोजन किए थे। उसका निमंत्रण कार्ड छपवा कर लोगों में बांट भी रहे थे। सोमवार की रात को रामनगीना यादव आटा चक्की संचालक के घर के बाहर खाना खाने के बाद सो रहे थे। रात में करीब डेढ़ बजे दो हमलावरों ने धारदार हथियार से उनकी गर्दन व एक हाथ काट दिया। आह की आवाज सुनकर बाहर निकले पिंटू कश्यप ने शोर मचाते हुए हमलावरों का कुछ दूरी तक पीछा किया पर वह भाग निकले। पिंटू कश्यप ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि रामनगीना की हत्या वकील यादव और उसके बेटे संदीप ने मिलकर धारदार हथियार से कर दी। कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि पिंटू की तहरीर पर दो नामजद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी डॉ. ईरज राजा के अनुसार प्रथम दृष्टया जमीन विवाद का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भतीजे ने बेच दी थी जमीन ग्रामीणों के अनुसार भतीजे संदीप ने मृतक साधु यादव के हिस्से की कुछ जमीन बेच दी थी। जिसपर साधु ने प्रशासन में आपत्ति दर्ज कराई थी। मंगलवार को जमीन बंटवारे की प्रक्रिया होनी थी, लेकिन उससे पहले ही हत्या कर दी गई। स्थानीय निवासी रामसूरत ने बताया कि मृतक साधु गांव में घूमते रहते थे। वह गांव के भजन-कीर्तन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनका पटीदारों से जमीन विवाद था। कई लोगों को पुलिस ने उठाया अधेड़ की गला रेतकर हत्या की घटना के बाद मृतक का भाई वकील यादव और उसका बेटा संदीप समेत अन्य परिजन घर छोड़कर भागे हुए हैं। पुलिस ने घर की महिलाओं से घंटों पूछताछ की। साथ ही ग्रामीणों से विवादित जमीन के बारे में जानकारी इकट्ठा की। मामले में पुलिस ने कई परिजनों को हिरासत में लिया है। कोतवाल दीन दयाल पांडेय का कहना है कि जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। दो लोगों ने वारदात को दिया अंजाम बुजुर्गा कोठवा में आटा चक्की के बाहर सो रहे नेत्रहीन साधु यादव की हत्या को दो लोनों ने अंजाम दिया है। आटा चक्की मालिक के परिवार की पूनम ने बताया कि रात में चीख सुनाई दी तो वह लोग बाहर निकले। देखा कि दो लोग साधु यादव को मार रहे थे। जैसे ही हमलावरों ने हमे देखा भाग गए। पूनम के पति ने हमलावरों का पीछा किया, लेकिन अंधेरे में वे फरार हो गए। बताया कि मृतक पिछले काफी दिनों से आटा चक्की के बाहर ही सोता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।