Revamp Delay at Bhagalpur Station Amid Progress at Muzaffarpur Station फाइलों में ही अटका है भागलपुर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का मामला , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRevamp Delay at Bhagalpur Station Amid Progress at Muzaffarpur Station

फाइलों में ही अटका है भागलपुर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का मामला

भागलपुर और मुजफ्फरपुर के जीर्णोद्धार के लिए 2023 में हुई थी घोषणा मुजफ्फरपुर रेलवे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
फाइलों में ही अटका है भागलपुर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का मामला

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर वर्ष 2023 में गति शक्ति योजना के तहत एक साथ घोषणा हुई थी। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम अब आकार लेने लगा है, लेकिन भागलपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम फाइलों में ही अटका हुआ है। भागलपुर स्टेशन कमाई के मामले में मालदा रेल डिवीजन में सबसे अधिक राजस्व उत्पन्न करने वाला स्टेशन है। इसे ए1 ग्रेड रेलवे स्टेशन भी कहा जाता है। बिहार के सबसे अधिक कमाई करने वाले रेलवे स्टेशनों में यह पटना जंक्शन के बाद दूसरे स्थान पर है। भागलपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ की राशि खर्च करने की बात कही गई थी।

वहीं मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम करीब 400 करोड़ रुपये की राशि से हो रही है। कई बार भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई के साथ यार्ड के सौंदर्यीकरण को लेकर मापी भी की गयी। स्टेशन के दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई बनाने को लेकर मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने कागज पर डिजाइन भी तैयार किया लेकिन यह अभी अधर में लटका हुआ है। मुजफ्फरपुर में 50 फीसदी काम हो चुका है पूरा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्व स्तरीय मुजफ्फरपुर जंक्शन का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इस पर 440 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कुछ समय पहले ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निर्माणाधीन जंक्शन का निरीक्षण किया था। परियोजना के तहत जंक्शन इलाके को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। हालांकि विश्वस्तरीय जंक्शन के निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी है। अब तक करीब 50 फीसदी काम हुआ है। मालगोदाम मोड़ के पास टर्मिनल के एक भवन का काम पूरा हो चुका है। फिलहाल प्लेटफॉर्म से लेकर जंक्शन के अन्य हिस्सों में काम चल रहा है। बाहरी परिसर में एलिवेटेड रोड का अधिकतर पाया बन चुका है। प्लेटफॉर्म बढ़ाने के लिए किया गया सर्वे मंगलवार को प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई बढ़ाने को लेकर ड्रोन से सर्वे किया गया है। यह सर्वे मालदा डिवीजन के इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने किया। टीम ने अपनी रिपोर्ट डिवीजन को सौंप दी है। जल्द ही काम शुरू होने की पूरी संभावना है। भागलपुर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई की रिपोर्ट मालदा डिवीजन को दे दी गयी है। कोट भागलपुर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए फाइल बढ़ रही है। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा। - दीप्तिमय दत्ता, सीपीआरओ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।