रेल प्रबंधन दुकानदारों को व्यवस्थित करे: बिरंची नारायण
बोकारो रेलवे स्टेशन के पास आगलगी के बाद, पीड़ित दुकानदारों ने पूर्व विधायक बिरंची नारायण के साथ मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात की। उन्होंने 1966 से चल रही फुटपाथ दुकानों को फिर से व्यवस्थित करने की मांग...

बोकारो, प्रतिनिधि। मंगलवार को बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप आगलगी के दौरान पीड़ित दुकानदार व बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण आद्रा जाकर मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम से मिले। उन्होंने डीआरएम को मांग पत्र सौंपा जिसमे बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर 1966 में उसके स्थापना के साथ ही लगने वाली छोटी छोटी फुटपाथ दुकानों को व्यवस्थित रूप से लगवाने की मांग की। ज्ञात हो कि विगत 24 अप्रैल को देर रात बीएस सिटी रेलवे स्टेशन पर फुटपाथ दुकानें जलकर राख हो गईं थी। उसके बाद से स्थानीय रेल प्रबंधन उन्हें पुनः दुकानें नहीं लगाने दे रही है। उन्होंने डीआरएम से उन दुकानों के एक प्रतिनिधि मंडल को भी मिलवाया व कहा कि ये लोग रेलयात्रियों और रेलकर्मियों की सेवा में लगे हुए हैं।
इनका महत्व तब और बढ़ जाता है जब दूसरे जिले व राज्यों से परीक्षार्थी और अभ्यर्थी बोकारो परीक्षा अथवा बहाली में भाग लेने आते है। स्टेशन से शहर दूर है ऐसी स्थिति में उन बच्चों और उनके अभिभावकों को भोजन और नाश्ता इन्हीं फुटपाथ दुकानों से मिलता है। ये फुटपाथ दुकानदार, रेलयात्री व रेलकर्मी सभी एक दूसरे के पूरक हैं। आगजनी में इन्हें लाखों की क्षति हुई है। और अब इन्हें दुकान लगाने से रोकने के कारण परिवार के लिए रोजी-रोटी का संकट हो गया है। मौके पर भाजपा नेता उमेश कुमार, अमित कुमार, विश्वनाथ सिंह, नागेन्द्र यादव, ठाकुर जी मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।