TMBU PhD Admission Test 2023 Results Delayed Committee Reviews Interviews आज रिसर्च मैथोडोलॉजी का रिजल्ट हो सकता है फाइनल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU PhD Admission Test 2023 Results Delayed Committee Reviews Interviews

आज रिसर्च मैथोडोलॉजी का रिजल्ट हो सकता है फाइनल

भागलपुर के टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 का अंतिम परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है। कुलपति की अध्यक्षता में कमेटी सभी विभागों के इंटरव्यू की समीक्षा कर रही है। जबकि मैथोडोलॉजी की कक्षा पांच मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 May 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
आज रिसर्च मैथोडोलॉजी का रिजल्ट हो सकता है फाइनल

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 का अंतिम परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया है। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। जो सभी विभागों में पूरा हुए इंटरव्यू के बाद अंतिम परिणाम की समीक्षा कर रहे थे। उन्हें जांच करना था कि कोई विभाग यूजीसी के पीएचडी रेगुलेशन 2016 की अवहेलना तो नहीं कर रही है, लेकिन अब तक परिणाम जारी नहीं किया गया है। जबकि पांच मई से ही मैथोडोलॉजी की कक्षा शुरू होने वाली थी। अब उम्मीद है कि बुधवार को परिणाम जारी करने का निर्देश विवि की तरफ से दिया जाएगा।

डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेन्द्र कुमार ने कहा है कि मेधा सूची की समीक्षा के बाद कुछ निर्देशों के बाद संशोधित परिणाम तैयार कर लिया गया है। उसे बुधवार को पीजी विभागों को भेजा जाएगा। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर परीक्षा विभाग निर्देशित करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।