छापेमारी में 3650 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त
फारबिसगंज में अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, मोहम्मद कुर्बान के घर से 3650 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार...

फारबिसगंज, निज संवाददाता। एसपी के निर्देश पर फारबिसगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहद प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद कुर्बान पिता स्व हेफाज अंसारी, भजनपुर, वार्ड नंबर-03 के घर से छापेमारी कर कुल 3650 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। बरामद कफ सिरप के बैकवर्ड लिंकेज एवं फारवर्ड लिंकेज पर भी विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ,पुलिस अवर निरीक्षक अमित राज,आकाश कुमार, अरविंद कुमार सिंह,सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अमरदीप आदि शामिल थे। थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई है ।
इसमें एक व्यक्ति को नामित किया गया है और गहराई से मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।