Pahalgam Attack Nationwide Vigilance and Mock Drill in Bagpat मॉकड्रिल को लेकर पालिका ने कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारी, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPahalgam Attack Nationwide Vigilance and Mock Drill in Bagpat

मॉकड्रिल को लेकर पालिका ने कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Bagpat News - पहलगाम हमले के बाद, सुरक्षा को लेकर देशभर में सतर्कता बढ़ाई जा रही है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर बागपत नगर पालिका परिषद ने 7:15 से 7:30 बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान 15 मिनट का ब्लैकआउट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 7 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
मॉकड्रिल को लेकर पालिका ने कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारी

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा को लेकर देशभर में सतर्कता बरती जा रही है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर नगर पालिका परिषद बागपत द्वारा बुधवार को शाम 7:15 बजे से 7:30 बजे तक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान नगर क्षेत्र में 15 मिनट का ब्लैकआउट होगा और खतरे के सायरन बजाए जाएंगे, ताकि लोगों को आपात स्थिति में बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जा सके। पालिका कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी तय की गई है। राजस्व निरीक्षक शीतल कुमार को सफाई कार्यों के वाहनों पर लगे हूटरों की निगरानी और लाईट बंद कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वरिष्ठ लिपिक महेश चंद्र शर्मा को ड्रिल प्रभारी बनाते हुए आवश्यक संसाधन और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। प्रभारी सुपरवाइजर सुबोध को सफाई वाहनों को अलग-अलग मार्गों पर तैनात कर सायरन बजवाने और विकास भवन पर टीम तैयार रखने को कहा गया है। वहीं अनुचर आदित्य नारायण को नगर के धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर से सायरन बजवाने की जिम्मेदारी दी गई है। पालिका ने आदेश में निर्देश दिए हैं कि ड्रिल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, अन्यथा संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।