अग्निशमन की टीम भी पूरी तरह चौकस
लहेरियासराय का अग्निशामक विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने और वाहनों में पानी भरकर रखने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को पूर्वाभ्यास भी किया...

लहेरियासराय। जिला अग्निशमन विभाग की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस है। विभाग के कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। सभी वाहनों में पूरी तरह पानी भरकर रखने को कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर बिना समय गंवाए वाहनों को संबंधित स्थलों पर भेजा जा सके। सूत्रों के अनुसार वर्तमान स्थिति को देखते हुए विभागीय अधिकारियों व कर्मियों ने मंगलवार को पूर्वाभ्यास भी किया। इस दौरान वाहनों के फिटनेस का भई जायजा लिया गया। इस संबंध में फायर ऑफिसर चंद्रकिशोर पासवान ने कहा कि वैसे तो हम लोग हमेशा अलर्ट मोड में रहते हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए विशेष सकर्तता बरती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।