Mirzapur Drug Rehabilitation Center Accused of Extortion for Patient Release मरीज को छोड़ने के लिए 12 हजार रुपए मांगने का आरोप, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Drug Rehabilitation Center Accused of Extortion for Patient Release

मरीज को छोड़ने के लिए 12 हजार रुपए मांगने का आरोप

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। शहर को मोर्चाघर स्थित नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर मरीज

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 7 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
मरीज को छोड़ने के लिए 12 हजार रुपए मांगने का आरोप

मिर्जापुर, संवाददाता। शहर को मोर्चाघर स्थित नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर मरीज को छोड़ने के लिए 12 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है। मरीज के तीमारदार ने आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिले में चल रहे अन्य नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों पर भी पूर्व में आरोप लग चुके हैं। एक केंद्र में कुछ महीने पूर्व मरीज की मारपीट कर हत्या भी कर दी गई थी। शहर के मोर्चाघर निवासी अमन ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मामा अनीश को मोर्चाघर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। उस दौरान चार हजार रुपए भी जमा किए।

एक सप्ताह बाद जब मामा को केंद्र से लेने गए तो संचालक मनमानी तरीके से शुल्क वसूलने लगे। आरोप हैकि केंद्र के संचालक ने 12 हजार रुपए की मांग की। तब मरीज को छोड़ा जाएगा। मरीज को लिए बगैर ही परिजन वहां से वापस घर लौट आए। परिजनों का आरोप हैकि केंद्र संचालकों की मनमानी पर रोक लगाई जाए। मनमानी तरीके से वसूली कर रहे हैं। इस संबंध में शहर कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।