Severe Traffic Jam and Waterlogging Issues at Subhash Chowk Affect Local Businesses बोले सहरसा: ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तो व्यवसाय में होगी आसानी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Traffic Jam and Waterlogging Issues at Subhash Chowk Affect Local Businesses

बोले सहरसा: ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तो व्यवसाय में होगी आसानी

सुभाष चौक के आसपास 2 से 3 घंटे हर दिन जाम लगता है, जिससे स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हल्की बारिश में भी जलजमाव होता है, जिससे दुकान और घरों में पानी घुस जाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 6 May 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
बोले सहरसा: ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तो व्यवसाय में होगी आसानी

2 सौ से अधिक दुकानदार हैं सुभाष चौक के आस पास 2 से 3 घंटे हर दिन लगता है जाम रोजाना 5 से 6 जगहों के लिए एक मिलता है सुभाष चौक से सुभाष चौक के आसपास जल जमाव एवं जाम की समस्या से स्थानीय ग्रामीण,दुकानदार,एवं राहगीर को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यवसायियों ने बताया कि हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है। सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी लग जाता है।दुकान एवं घर में पानी घुस जाता है। सड़क पर लगा पानी दो से तीन दिन तक जमा रहता है लेकिन इस पर नगर निगम एवं जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

ऐसे में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दुकानदार एवं स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्तान संवाद में अपनी परेशानी बयां करते हुए इसका स्थायी समाधान निकालने का मांग की है। शहर नगर निगम क्षेत्र में बदल गया है। लेकिन सुभाष चौक आज भी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। शहर में नो एंट्री लगने के बाद पटना, दरभंगा, सुपौल सहित अन्य जगहों से आने वाली बड़ी गाड़ी सुभाष चौक से होते हुए बाय पास के रास्ते मधेपुरा सहित अन्य जगहों पर जाती है जिसके कारण हर हमेशा जाम लगा रहता है। जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में राहगीर किसी तरह अपने से ही जाम को खत्म कर बाहर निकलते हैं। कई बार घंटे भर जाम लगा हुआ रहता है। इससे दुकानदारी पर भी इसका असर पड़ता है। बड़ी गाड़ियों की आवाजाही हर हमेशा रहती है। बाजार में सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है। सड़क पर जगह नहीं रहने के कारण भी जाम की समस्या रहती है। सुभाष चौक से कहरा ब्लॉक जाने वाले रोड में हल्की बारिश में भी सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी जमा हो जाता है। यह पानी लोगों की दुकान एवं घरों में घुस जाता है। सड़क पर जमा पानी की निकासी करने की कोई व्यवस्था नहीं हैं। जिसके कारण यह पानी सप्ताह भर जमा रहता है। पानी अधिक दिन जमा रहने के कारण बदबू देने लग जाता है। इससे मच्छर उत्पन्न होता है। संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ रहता है। उन्होंने कहा कि नाला नहीं बनाया गया है। इसकी भी समस्या बनी हुई है। यदि यहां पर नगर निगम के द्वारा नाला बनाने के साथ-साथ जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी तो व्यवसायियों एवं स्थानीय लोगों को इसका काफी फायदा होगा। जलजमाव की समस्या को लेकर कई बार शिकायत की है। इस पर कोई काम नहीं हो रहा है। बगल में हॉस्पिटल कोचिंग एवं अन्य संस्थान हैं जहां से छात्र एवं राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में इस होकर पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। लोगों को कपड़ा समेट कर निकलना पड़ता है। कई लोगों के घर एवं दुकान में पानी में घुसा हुआ है। नगर निगम से इसका स्थायी समाधान करने की मांग की है। ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की मांग व्यवसायियों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि हर घंटे जाम से हम लोग परेशान रहते हैं। जाम रहने के कारण लोग इधर से गुजरना मुनासिब नहीं समझते। ऐसे में दुकानदारी सही से नहीं चल पाती है। उन्होंने सुभाष चौक के पास ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुभाष चौक के पास से सराही, महावीर चौक, कहरा ब्लॉक एवं कहरा कुटी की ओर जाने वाला रास्ता है। लोकल एरिया में लोग इसी रास्ते से निकल कर बाजार जाते हैं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस नहीं रहने के कारण जाम लग जाता है। लोगों ने सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की व्यवस्था करने की स्थानीय दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने कहा कि नगर निगम होने के बाद भी कहीं भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। इस कारण हम दुकानदार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम लोग दूर से आकर यहां काम करते हैं। यहां पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है। वहीं पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि दुकानदारों को राहत मिले। शिकायत 1.जलजमाव से स्थानीय दुकानदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 2. हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है। 3. जाम की समस्या बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस की तनाती नहीं है। 4. नाला नहीं रहने के कारण जल जमाव होता है। सुझाव 1. नाला निर्माण होने से जल जमाव की समस्या दूर होगी। 2. ट्रैफिक पुलिस के तैनाती सुभाष चौक पर होनी चाहिए। 3. जल निकासी का व्यवस्था नगर निगम द्वारा किया जाना चाहिए। 4. सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए। सुभाष चौक से कहरा ब्लॉक जाने वाले रोड में हर हमेशा पानी लगा रहता है। राह चलना मुश्किल हो गया। मो जमालुद्दीन नाला निर्माण नहीं होने के कारण जल जमाव की समस्या बनी हुई रहती है। नगर निगम को ध्यान देना चाहिए। मो फरमूद जल निकासी के लिए समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि जल जमाव से लोगों को मुक्ति मिल सके। वसीम सुभाष चौक के पास हर हमेशा जाम लगा हुआ रहता है। इस पर निगम एवं प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। सरफराज खान। सुभाष चौक के पास ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होनी चाहिए इससे जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। सब्बीर सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है नगर निगम द्वारा ऐसे में दुकानदार को दिक्कत होती है। अमित कुमार नगर निगम के द्वारा लोगों को पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था की जानी चाहिए इससे राहत मिलेगी। रॉकी सुभाष चौक से विभिन्न जगहों के लिए गाड़ी निकलती है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस नहीं रहती है। मुन्ना सड़क अतिक्रमण रहने के कारण जाम लग जाता है। नगर निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए। मिथिलेश यादव हल्की बारिश में भी कहरा ब्लॉक रोड में जलजमाव हो जाता है लोगों के दुकान एवं घर में पानी घुस जाता है। रंजन कुमार। दुकान के आगे पानी लगे रहने के कारण ग्राहक नहीं आते हैं। ऐसे में व्यवसाय पर इसका असर पड़ रहा है। मोनू यादव नगर निगम एवं जिला प्रशासन जलजमाव व जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ध्यान दे। मो आरिफ हुसैन सुभाष चौक से मधेपुरा सहित अन्य जगहों के लिए हमेशा वाहन गुजरते हैं जिसके कारण जाम लग जाता है। सुबोध कुमार यादव सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छात्रों को होती है। पैदल जाने के दौरान कई बार इस पानी में कपड़ा भींग जाता हैं। नीतू कुमार पानी जमा रहने के कारण खाई का पता नहीं चल पाता है जहां लोगों के साथ दुर्घटना हो जाती है। रियाज लोगों के घरों एवं दुकान में पानी घुस जाता है यह पानी चार से पांच दिन तक जमा रहता है। कयूम खान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।