शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार
कुरडेग थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी टिंकु मांझी को युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर गिरफ्तार किया गया। दोनों के बीच 2016 से प्रेम प्रसंग...

कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। बताया गया कि आरोपी कसडेगा कालोटोली निवासी टिंकु मांझी के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। बताया गया कि वर्ष 2016 से ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर टिंकु मांझी शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने संबंधित थाना में मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 14/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।