दो महिला डॉक्टर के अस्पताल न आने की शिकायत पर पंहुचे एडी
Ayodhya News - कुमारगंज में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एपी भार्गव ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, वार्ड, और एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण कर सभी डॉक्टरों को समय पर आने और मरीजों को बाहर की दवाई न...

कुमारगंज,संवाददाता। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एपी भार्गव ने सोमवार को संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, वार्ड, लेबर रूम, एक्स-रे कक्ष और दवा वितरण का निरीक्षण किया। एडी ने अस्पताल के सीएमएस रवि पाण्डेय को निर्देश दिया कि अस्पताल में सभी डॉक्टर समय से पहुंचे और मरीजों को बाहर की दवाई न लिखी जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि समय से जांच, मरीज का एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और अस्पताल में साफ-सफाई रहे। एडी ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
अस्पताल के सीएमएस रवि पांडे ने बताया कि अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ सोनम और डॉ शीला अस्पताल नहीं आती हैं। इस मामले में जांच करने के लिए एडी साहब अस्पताल आए थे। अस्पताल में डॉ अनमोल पाठक, डॉ दुर्ग विजय सिंह, डॉ प्रवीण बरनवाल, डॉ अरविंद मौर्य और शाहिद सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे। कुमारगंज के इस अस्पताल में न केवल स्थानीय मरीज आते हैं, बल्कि सुल्तानपुर और अमेठी जिलों के भी मरीज आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।