Faridabad Municipal Corporation to Remove Encroachments from Drains Ahead of Monsoon सख्ती: नालों पर कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी होंगे , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Corporation to Remove Encroachments from Drains Ahead of Monsoon

सख्ती: नालों पर कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी होंगे

फरीदाबाद नगर निगम मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए शहर के नालों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रहा है। बुधवार से नालों पर कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किए जाएंगे। नगर निगम का लक्ष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 6 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
सख्ती: नालों पर कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी होंगे

फरीदाबाद। मानसून में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने शहर के नालों से कब्जे हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। नालों पर कब्जा करने वाले लोगों को बुधवार से नगर निगम प्रशासन नोटिस जारी करेगा। इसके बाद नालों की सफाई होगी। जिले में करीब आधे घंटे ही बारिश होते ही सड़कों पर पानी लबालब हो जाता है। अतिक्रमण की वजह से बारिश का पानी नालों में नहीं जा पाता है। शहर में पानी निकासी के लिए कई प्रमुख नाले हैं। इनमें बुढ़िया नाला, गौंछी नाला, गौंछी ड्रेन, पर्वतीय कॉलोनी नाला, एसी नगर नाला, लकड़पुर ड्रेन, बड़खल नाला, आदर्श नगर नाला, मुकेश कॉलोनी नाला, मोहना रोड नाला, ऊंचा गांव नाला आदि शामिल हैं।

15 जून तक सभी नालों की साफ-सफाई करने का लक्ष्य : नगर निगम प्रशासन ने मानसून आने से पहले 15 जून तक नालों की सफाई की कार्ययोजना बनाई है, ताकि बारिश होने पर सड़कों पर ज्यादा पानी जमा न हो। लेकिन, अतिक्रमण की वजह से नालों की पूरी तरह सफाई नहीं हो पाती है। फरीदाबाद रेलवे रोड की ही बात करें तो यहां होटल और शोरूम संचालकों ने नाले पर कब्जा किया हुआ है। इसी तरह लकड़पुर में भी नाले पर कब्जा है। शहर के 41 बड़े नाले गंदगी से अटे पड़े : शहर में करीब 41 बड़े नाले हैं। इनकी समय पर सफाई नहीं हो पाती है। इससे बारिश होते ही नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं। अभी तक नगर निगम प्रशासन नालों की सफाई के टेंडर नहीं कर पाया है। अब सिर्फ टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जबकि नालों की सफाई 15 जून तक करवाने लक्ष्य तय किया जा रहा है तो कभी 31 मई तय किया जा रहा है। गत वर्ष भी नालों की सफाई में देरी हुई थी। जानकारों का कहना है कि अप्रैल में नालों की साफ-सफाई के टेंडर हो जाता तो मानसून से पहले नालों की सफाई का काम आसानी से पूरा हो जाता है। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुशील कुमार ठाकरान ने बताया कि अब तक नालों की सफाई के टेंडर नहीं हो सके हैं। जल्द यह जारी किए जाएंगे। निगम इन स्थानों पर कभी भी चला सकता है बुलडोजर बुधवार को एसी नगर नाले पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए जाएंगे। नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ते ने नीलम चौक से बाटा चौक तक एसी नगर नाले, आदर्श नगर नाले और गौंछी ड्रेन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी कर ली है। नोटिस बांटने का काम पूरा होते ही दस्ता यहां बुलडोजर से तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर देगा। निगम के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार ने सोमवार देर शाम नालों से अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर अपने कार्यालय में बैठक भी की थी। मानसून आने से पहले शहर में नालों पर अतिक्रमण हटाकर सफाई करवाने की मुहिम शुरू की जा रही। शहर के सभी नालों से अतिक्रमण हटेगा। एसी नगर नाले पर कब्जा करने वालों को बुधवार को नोटिस दिए जाएंगे। -हितेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त, एनआईटी जोन, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।