एनसीसी और स्काउट गाइड के कैडेट भी हैं तैयार
पश्चिम चंपारण जिले के एनसीसी और स्काउट गाइड के कैडेट किसी भी आपात स्थिति में सेवा देने के लिए तैयार हैं। जिला प्रशिक्षण आयुक्त आध्या शर्मा ने कहा कि कैडेटों को नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है।...

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले में एनसीसी और स्काउट गाइड के कैडेट किसी भी स्थिति में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं। स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त आध्या शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन से हमलोगों को किसी तरह का पत्र नहीं मिला है। लेकिन कैडेट को ऐसी ट्रेनिंग मिलती है कि वे हर समय आपात स्थिति में सेवा देने के लिए तैयार रहते हैं। जिले में 1000 से अधिक कैडेट हैं। इधर एमजेके कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ एच रहमान ने बताया कि मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग एनसीसी के ट्रेनिंग में दी जाती है। कैडेट किसी भी स्थिति में सेवा देंगे।
निर्देश मिलने पर इन्हें तुरंत बुला लिया जाएगा। एनसीसी और स्काउट गाइड के कैडेट्स को कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें हथियार चलाने से लेकर भीड़ को नियंत्रित करना तक शामिल हैं। विषम स्थिति में देश सेवा के लिए तैयार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।