नदी में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत
बच्ची की मौत से शादी के घर में पसरा मातम , किंजर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के पास मंगलवार की शाम चार बजे पुनपुन नदी में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची शिवानी कुमारी की मौत हो गयी।

बच्ची की मौत से शादी के घर में पसरा मातम सुबह में बच्ची की बुआ की हुई थी विदायी, शाम में इस घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल अरवल, निज संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के पास मंगलवार की शाम चार बजे पुनपुन नदी में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची शिवानी कुमारी की मौत हो गयी। इब्राहिमपुर गांव निवासी मृतक बच्ची के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि परिवार के लोगों के साथ बच्ची स्नान करने के लिए पुनपुन नदी में गई थी। स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चली गयी जिसके कारण डूब गयी।
आसपास के लोगों ने हल्ला किया। इसके बाद घंटों खोजबीन के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मच गया। सूचना पर किंजर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जिस घर से सुबह में दुल्हन की डोली निकली उसी घर से शाम में दुल्हन की भतीजी शिवानी कुमारी की अर्थी निकली। जिससे घर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किंजर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में सोमवार को मृतक शिवानी कुमारी की फुआ की शादी धूमधाम से की गयी एवं मंगलवार की सुबह में परिजनों के साथ भतीजी शिवानी कुमारी ने डोली में बैठाकर बुआ की विदाई की। लेकिन परिजन को क्या मालूम था कि शाम में शिवानी की अर्थी उठानी पड़ेगी। इस घटना के बाद जिस घर में खुशी का माहौल था जो मातम में बदल गया। नदी में डूबने से बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजन से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से बात की। फोटो- 06 मई अरवल- 10 कैप्शन- अरवल स्थित पोस्टमार्टम कक्ष के समीप गमगीन माहौल में खड़े लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।