Road Accidents on NH 22 Truck-Bus Collision and DJ Pickup Overturn Injure 18 in Jehanabad अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 18 लोग घायल, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRoad Accidents on NH 22 Truck-Bus Collision and DJ Pickup Overturn Injure 18 in Jehanabad

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 18 लोग घायल

एनएच 22 पर कनौदी के पास ट्रक और बस में सीधी टक्कर, पटना-गया एनएच 22 पर मंगलवार की रात अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में करीब 18 लोग जख्मी हो गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 6 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 18 लोग घायल

एनएच 22 पर कनौदी के पास ट्रक और बस में सीधी टक्कर न्यू बाइपास पर डीजे पलटने से कई लोग हुए घायल जहानाबाद, निज संवाददाता। पटना-गया एनएच 22 पर मंगलवार की रात अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में करीब 18 लोग जख्मी हो गए। जिसमें गंभीर रुप से घायल आधा दर्जन लोगों को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। पहली घटना एनएच 22 पर कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी गांव के समीप बस और ट्रक में सीधी टक्कर हुई। जिसमें बस पर सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल लोगों को कड़ौना थाने की पुलिस उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक इलाज के बाद विशेष इलाज के लिए घायल पटना जिले के परसा बाजार निवासी अनिल कुमार, बिटू कुमार, शतगुरू कुमार, अरविंद कुमार, रवि कुमार को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि ष्घायल सभी लोग परसा बाजार से तिलक चढ़ाने जहानाबाद के बराबर जा रहे थे। इसी दौरान फ्लाई ओवर टर्िंनग के पास पटना जा रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। जिसमें बस पर सवार बारात के एक दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं मामूली रुप से जख्मी लोगों को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। इधर राजाबाजार के पास न्यू बाइपास पर डीजे पिकअप पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ष्घायल गया निवासी रविश कुमार, रविरंजन कुमार सहित छह लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें डीजे पर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप डीजे लेकर शादी में शामिल होने पटना जा रहे थे। इसी दौरान बाईपास पर अनियंत्रित होने के कारण पलट गए। फोटो- 06 मई जेहाना- 18 कैप्शन- शहर स्थित बाईपास पर डीजे पलटने से कई लोग घायल, सदर अस्पताल में भर्ती। फोटो- 06 मई जेहाना- 19 कैप्शन- कनौदी के समीप ट्रक और बस के बीच टक्कर कई लोग घायल सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।