SitaMadh A Rising Tourist Destination with Cultural Significance पर्यटकीय मानचित्र पर उभरेगा सीतामढ़ी : उपमुख्यमंत्री, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSitaMadh A Rising Tourist Destination with Cultural Significance

पर्यटकीय मानचित्र पर उभरेगा सीतामढ़ी : उपमुख्यमंत्री

सीतामढ़ी महोत्सव के उद्घाटन पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सीतामढ़ी जल्द ही देश के मानचित्र पर अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने पुनौरा धाम के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 7 May 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
पर्यटकीय मानचित्र पर उभरेगा सीतामढ़ी : उपमुख्यमंत्री

सीतामढ़ी। यह हमारा सौभाग्य है कि मैं इस पावन धरती पर आया हूं। आने वाले समय में सीतामढ़ी जल्द ही देश के मानचित्र पर स्थापित होगा। इसके लिए केंद्र के साथ राज्य सरकार कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। उक्त बातें मंगलवार को पुनौराधाम में आयोजित सीतामढ़ी महोत्सव सह जानकी महोत्सव के उद्घाटन के अवसर सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहीं। उन्होंने कहा कि पुनौरा धाम के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। जल्द ही देश की पर्यटकीय मानचित्र पर सीतामढ़ी उभरता हुआ दिखेगा। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि अब अयोध्या के बाद सीतामढ़ी की अपनी एक अलग पहचान होगी।

इस दिशा में पर्यटन विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मां जानकी का भव्य मंदिर का निर्माण होगा। कला संस्कृति एवं युवा मंत्री मोती लाल प्रसाद ने कहा कि मां जननी की जन्मस्थली के विकास के लिए हर संभव प्रयास रहेगा। केंद्र व राज्य सरकार भी इसके विकास के लिए लगातार काम कर रही है। स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि सीतामढ़ी एवं पुनौरा धाम की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व डीएम रिची पांडेय ने सभी अतिथियों का प्रतीक चिह्न, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर विधान परिषद रेखा कुमारी एवं वंशीधर बृजवासी, सीतामढ़ी विधायक मिथिलेश कुमार, परिहार विधायक गायत्री देवी, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, बथनाहा विधायक अनिल कुमार, उपाध्यक्ष बीस सूत्री सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी जिलाधिकारी रिची पांडेय ,पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, उप विकास आयुक्त मनन राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।