लोक अदालत को ले हरी झंडी दिखा रथ को जज ने रवाना किया
मोतिहारी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्रचार रथ को रवाना किया। जिला जज देवराज त्रिपाठी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर सुदूर गांवों में अदालत की महत्ता...

मोतिहारी , विधि संवाददाता । जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के बावत जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन देवराज त्रिपाठी ने मंगलवार को 10 बजे प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । प्रचार रथ व्यवहार न्यायालय परिसर से निकल कर सुदुर देहात में निकली। न्यायाधीश श्री त्रिपाठी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर लगी सात गाड़ियों को जिले के प्रत्येक प्रखण्ड, पंचायत एवं गांवों में 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्ता को बताने का नर्दिेश दिया इस दौरान परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एडीजे रच्चिा भार्गव, राजेश कुमार,सब जज, सहित प्राधिकार के सचिव स्वाति सिंह, एलडीएम राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार, सहायक प्रबंधक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह , एसबीआई के मुख्य प्रबंधक साकेत कुमार नायक डीप्युटी चीफ एल ए डी सी विनय कुमार मश्रि, असीसटेंट एलएडीसी आर्य देव सहित अनेकों न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय कर्मी एवं लोक अदालत कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।