क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क पर छोड़ने से आवागमन बाधित
सबौर, संवाददाता। बाईपास थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार की सुबह करीब

बाईपास थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे फुलवरिया के समीप एक क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क पर छोड़ दिया गया। बीच सड़क पर खड़े ट्रक के कारण दोनों ओर का आवागमन कुछ देर के लिए ठप हो गया। सूचना मिलते ही बाईपास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद ट्रक को सड़क किनारे हटवाया। पुलिस घायल चालक की पहचान में जुट गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक का एक्सीडेंट कहीं और हुआ था, जिसके बाद उसे टोचन कर टूटे पुल के पास लाकर छोड़ दिया। बाईपास थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाकर आवागमन बहाल कर दिया गया है।
ट्रक का एक्सीडेंट अन्य स्थान पर होने की बात सामने आई है, और मामले की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।