उचित दाम पर करें भूसे की खरीद : डीएम
Bijnor News - जिलाधिकारी जसजीत कौर ने नगर निकायों के अधिकारियों को अवैध कब्जों की सूची एक सप्ताह में प्रस्तुत करने और राजस्व में वृद्धि के लिए आय के स्रोतों का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोशालाओं में...

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिए कि अपने-अपने निकायों में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों वाले स्थानों की सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं तथा सभी निकाय क्षेत्रों में आय के स्रोतों का सृजन करते हुए राजस्व उपार्जन में वृद्धि करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी निकायों के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि राजस्व वसूली का कार्य निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत रूप से पूरा होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों में स्थापित गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों के लिए सूखे चारे की व्यवस्था के अंतर्गत भूसा की खरीद उचित दामों पर ही करें।
डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों में संचालित कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बरसात के दृष्टिगत सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित किया कि नगर के मुख्य नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा जो भी नाले टूटी अथवा जर्जर अवस्था में पाए जाते हैं उनको तत्काल ठीक करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देशित किया कि निकायों के मुख्य मार्गो को चिन्हित करते हुए कूड़ा डालने की समस्या का तत्काल निस्तारण करें तथा निकायों के सीमावर्ती मार्गो की सफाई पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा पवन कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिजनौर विकास कुमार सहित सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।