आईपीएस संजय वर्मा को जनपद की कमान, डीआईजी का तबादला
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में आईपीएस अभिषेक सिंह का शानदार कार्यकाल पूरा हुआ। उन्हें डीआईजी पद पर पदोन्नति मिलने के बाद सहारनपुर रेंज में स्थानांतरित किया गया है। अब 2014 बैच के आईपीएस संजय कुमार वर्मा को जनपद की...

मुजफ्फरनगर। जनपद में शानदार कार्यकाल पूरा करने वाले आईपीएस अभिषेक सिंह का डीआईजी पद पर पदोन्नती होने पर अब सहारनपुर रेंज में तबादला कर दिया गया। अब 2014 बैच के आईपीएस संजय कुमार वर्मा को जनपद की कमान सौंपी गई है। सोमवार रात सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला शासन ने किया था। मुजफ्फरनगर में तैनात एसएसपी अभिषेक सिंह को प्रमोशन होने के बाद सहारनपुर रेंज की कमान दी गई। इटावा के एसएसपी एवं 2014 बैच के आईपीएस संजय वर्मा को जनपद की कमान सौंपी गई है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने छह जनवरी 2024 को जिले की कमान संभाली थी।
आईपीएस अभिषेक सिंह के कार्यकाल में कई बड़े बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसा। उन्होंने मीरापुर उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया था। कुछ माह पूर्व उनका जनपद में रहते हुए डीआईजी पद पर प्रमोशन हुआ था। उनके कार्यकाल में तीन बदमाशों को पुलिस ने ढेर किया, जबकि 60 से अधिक अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड के दौरान घायल किया। जल्द ही इटावा से आईपीएस संजय कुमार वर्मा जनपद की कमान संभालेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।