District Athletes Shine Nationally Despite Lack of Resources ट्रेक न स्टेडियम फिर भी दौड़ में धाक जमा रहे जिले के धावक, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDistrict Athletes Shine Nationally Despite Lack of Resources

ट्रेक न स्टेडियम फिर भी दौड़ में धाक जमा रहे जिले के धावक

Shamli News - जिले के धावक बिना ट्रैक और स्टेडियम जैसे संसाधनों के बावजूद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता साबित कर रहे हैं। विनय, नेहा पंवार, और निपम चौहान जैसे खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 7 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेक न स्टेडियम फिर भी दौड़ में धाक जमा रहे जिले के धावक

ट्रेक न स्टेडियम और नहीं अन्य संसाधान फिर भी दौड़ में जिले के धावक अपनी धाक जनपद से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी धाक जमा रहे है। पुराने धावकों में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लिलौन निवासी विनय ने जिले का नाम रोशन है। इसके अलावा युवा धावकों में एलम की नेहा पंवार एवं पावटी की निपम चौहान नेशनल में गोल्ड जीता है। आज सात मई को एथलेटिक्स दिवस मनाया जा रहा है। जनपद में एथलेटिक्स के लिए जिले में कोई सुविधा नहीं है। यहां तक ही जिला स्पोटर्स स्टेडियम तक नहीं है। स्पोटर्स स्टेडियम न होने के चलते ट्रेक की सुविधा भी नहीं है।

जनपद में ग्रामीण अंचल में दो की स्टेडियम है। इनमें एक उधम सिंह स्टेडियम मुंडेट में व एक स्टेडियम जसाला में स्थित है। जिले में एथेलीट के कोच है। वह इन स्टेडियम में ही बिन किसी सुविधाओं के खिलाडियों को प्रशिक्षण दे रहे है। इन तमाम संसाधनों के बावजूद यहां के खिलाड़ी जिले का नाम रोशन कर रहे है। अभी हाल ही मेरठ में शुरू होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी जिले के खिलाड़ी रवाना हो गए है। इसके अलावा जनपद के एलम की खिलाड़ी नेहा पंवार नेशनल स्तर की 5000 मीटर व 1500मीटर में गोल्ड जीतकर जिले का नाम रोशन कर चुकी है। पावटी की निपम चौहान 200 मीटर में नेशनल में गोल्ड मेडल जीता है। क्रीडा कोच जबर सिंह का कहना है कि जिला स्टेडियम में एथेलीट ट्रेक प्रस्तावित है। 400 मीटर का ट्रेक बनेया जायेगा। इसमें खिलाडियों को और भी सुविधाएं मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।