Family of Deceased Teachers Demand Employment and Support in Sitaamari मृत शिक्षकों के आश्रितों ने दी आंदोलन की धमकी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFamily of Deceased Teachers Demand Employment and Support in Sitaamari

मृत शिक्षकों के आश्रितों ने दी आंदोलन की धमकी

सीतामढ़ी में मृत शिक्षकों के आश्रितों की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता और अनुकंपा पर नौकरी की मांग की। उन्होंने बताया कि परिवार का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति खो जाने से उन्हें गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 7 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
मृत शिक्षकों के आश्रितों ने दी आंदोलन की धमकी

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सेवाकाल में मृत शिक्षकों के आश्रितों व परिजनों की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में हुई। मौके पर आश्रितों ने कहा कि हम सभी मृत शिक्षक के वे अभागे संतान है, जिसने अपने अभिभावक, अपने पिता या अपने पति को असमय खोया है। घर के एक मात्र कमाने वाले इंसान के इस कदर चले जाने से जो क्षति हुई है उसका भरपाई करना असंभव है। विभाग द्वारा न तो आर्थिक सहयोग की जाती है और न ही ससमय अनुकंपा के आधार पर नौकरी देकर जीवन यापन की कोई व्यवस्था ही की जाती है। हमें कोई देखने वाला नहीं है।

हमारे आंसुओं का हिसाब नहीं है। हमारे परिवार में छोटे बच्चे है जिनका पालन पोषण नहीं हो पाता, हम अपने बच्चों का उचित शिक्षा नहीं दिला पा रहे है। राष्ट्र को शिक्षित बनाने के नींव डालने वाले एक शिक्षक का बाल बच्चा आज अशिक्षित होने की कगार पर है। ना कोई पेंशन है, न कोई आर्थिक सहयोग और न अभी तक अनुकंपा की नौकरी मिली है। इसके लिए परिजनों ने इसके सरकार एवं शिक्षा विभाग को जिम्मेवार बताया। सुशील सिंह व उत्सव झा ने कहा कि हम सब 08-10 साल से विभाग दौड़ रहे है। लगभग आठ माह पहले विभाग द्वारा पूरे बिहार में 6421 पद विद्यालय सहायक का स्वीकृत कराया गया, जिस पर पूर्व नियमावली 1128 के तहत बहाली होना था। उक्त पद पर अनुकंपात्मक नियुक्ति के लिए स्पष्ट आदेश विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया, नियमावली संख्या 1128 पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई। रोक तो लगा दी गई लेकिन छह माह बीत रहे है अभी तक बहाली का आदेश जारी नहीं किया गया। जिससे हम सभी आश्रित आर्थिक और मानसिक तौर पर प्रभावित हो रहे है। हम सब सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग, वित्त विभाग विभिन्न मंत्री के जनता दरबार में हजारी लगा रहे है। मुख्यमंत्री के पास भी आसरा लगाए, पर अभी तक हम सभी के नियुक्ति का स्पष्ट आदेश नहीं दिया गया। सिर्फ आश्वासन दिया जाता है जो झूठा ही साबित होता है। अब समय आ गया है, हमलोग जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। मौके पर रेणु देवी, संजू कुमारी, मनीषा कुमारी, रूपक सिंह, निशांत कुमार, इरशाद अली, विजय कुमार, समीर हसन, तस्लीम राजा, दीनानाथ पासवान, संतोष कुमार, मो. नुमान अली, उत्सव झा, आनंद कुमार, अभिषेक कपूर, मो. खालिद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।