अजित सिंह की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Saharanpur News - किसान मसीहा और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आंखों की जांच, मधुमेह और रक्तचाप की निशुल्क सेवाएं प्रदान की गईं। पूर्व...

किसान मसीहा व पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर लगाकर आंखों की जांच, मधुमेह और रक्तचाप जांच जैसी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गईं। पूर्व जिलाध्यक्ष राव कैसर ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों, युवाओं, मज़दूरों और समाज के वंचित वर्गों के हितों के लिए समर्पित किया। उन्होंने किसानों के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए, जिनमें चीनी मिलों की दूरी संबंधी बाध्यता को कम करना प्रमुख रहा। इस दौरान डॉ. कवलीन कौर, डॉ. संजीव कुमार, रालोद पार्षद आसिफ़ अंसारी, भूषण चौहान, फ़ख़रुल इस्लाम, मुमताज परवीन, आयशा, कसीम मिर्जा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।