जमीयत की दीनी तालीम बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
Saharanpur News - देवबंद जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक में शिक्षा और समाजसेवा पर चर्चा की गई। युवाओं को सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने चार महत्वपूर्ण संस्थाओं की...

देवबंद जमीयत उलेमा-ए-हिंद (मौलाना महमूद मदनी गुट) के दीनी तालीमी बोर्ड की बैठक में शिक्षा, समाजसेवा समेत कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक युवाओं से सामाजिक कार्यों में अपने भागेदारी बढ़ाने का आह्वान किया। मंगलवार को मदनी मंजिल में आयोजित बैठक में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय चार महत्वपूर्ण संस्थाओं दीनी तालीमी बोर्ड, भारत स्काउट एवं गाइड, समाजसेवा और खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रभावशीलता की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने युवाओं को इन संस्थानों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा के लिए व्यवहारिक क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मौलाना सनाउल्लाह ने शैक्षिक एवं सामाजिक कार्यो के सर्वेक्षण पर रिपोर्ट पेश की। बैठक में दारुल उलूम के पूर्व मोहतमिम मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी, मौलाना अकील सहारनपुरी और मुफ्ती अकील के इंतकाल पर शोक व्यक्त करते हुए दुआ-ए-मगफिरत की। कार्यक्रम की आरंभ कारी नूरुल हसन की तिलावत-ए-कलाम पाक से हुआ। इस दौरान बोर्ड संरक्षक मौलाना हुसैन मदनी और मौलाना अरमान कासमी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अधिक से अधिक वक्त सामाजिक कार्यो में लगाने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।