Farmers Meeting Held in Ramapur Khedi for Soil Sample Collection and Fertility Awareness मृदा नमूनों के संग्रहण के साथ किसान गोष्ठी का आयोजन, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmers Meeting Held in Ramapur Khedi for Soil Sample Collection and Fertility Awareness

मृदा नमूनों के संग्रहण के साथ किसान गोष्ठी का आयोजन

Shamli News - कृषि निदेशक उप्र के निर्देशानुसार ग्राम रामपुर खेडी में मृदा नमूनों के संग्रहण के साथ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में 50 से अधिक कृषकों ने भाग लिया। जनपद शामली में 6000 से अधिक मृदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 7 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
मृदा नमूनों के संग्रहण के साथ किसान गोष्ठी का आयोजन

कृषि निदेशक उप्र के निर्देशों के कम में मंगलवार को जिले में मंडलीय नोडल पर्यवेक्षक अधिकारी नामित यतेन्द्र कुमार द्वारा ग्राम रामपुर खेडी में मृदा नमूनों के संग्रहण के साथ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। मंगलवार को कांधला क्षेत्र के ग्राम रामपुर खेडी में मृदा नमूनों के संग्रहण के साथ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गयां, जिसमें ग्राम प्रधान सहित कृषि अधिकारी मौजूद रहे। मृदा नमूनों के संग्रहण के साथ मिट्टी में उपस्थित उर्वरकता की जानकारी से संबंधित कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जनपद शामली को खरीफ सीजन के लिए 6000 से अधिक मृदा नमूनो का संग्रहण किया गया।

जनपद के प्रत्येक विकासखण्डों से चयनित ग्राम पंचायत से ग्रहित कृषकों के मृदा नमूनों के माह मई अन्त तक परीक्षण के उपरान्त मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये जायेगे, जिसमें किसान अपनी मिट्टी में उपस्थित तत्व सूचकॉक जैसे जीवांश कार्बन, फास्फेट, पोटाश एवं सूक्ष्म पोषक तत्व- जिंक, सल्फर, कॉपर, मैगनीज, आयरन एवं बोरॉन की मात्रा की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जिसके अनुसार वे अपनी भूमि में सही पोषक तत्वों का प्रयोग कर और अधिक उत्पादन प्राप्त कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।