Janaki Navami Celebrated with Aarti and Diwali Festivities in Darbhanga हराही पर मनाया गया दीपोत्सव, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsJanaki Navami Celebrated with Aarti and Diwali Festivities in Darbhanga

हराही पर मनाया गया दीपोत्सव

दरभंगा में मिथिलावादी पार्टी और मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा जानकी नवमी के अवसर पर आरती और दीपोत्सव का आयोजन किया गया। संकटमोचन हनुमान मंदिर के सामने घाट पर कार्यक्रम में मां जानकी के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 7 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
हराही पर मनाया गया दीपोत्सव

दरभंगा। मिथिलावादी पार्टी व मिथिला स्टूडेंट यूनियन के तत्वाधान में मंगलवार को जानकी नवमी के अवसर पर जानकी आरती सह दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हराही पोखर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के सामने बने घाट पर किया गया। मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चौधरी, जिला प्रवक्ता अमन सक्सेना और जिला संगठन मंत्री अर्जुन कुमार दास ने कहा कि मां जानकी से ही मिथिला का पहचान है। मां जानकी का जीवन त्याग, संयम, साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। आज के समय में जब समाज अनेक चुनौतियों से गुजर रहा है, मां जानकी का आदर्श मार्गदर्शक बनता है।

संध्या चार बजे से कार्यक्रम शुरू किया गया। इस बीच पूरे घाट को रौशनी से जगमगा दिया गया। साथ ही मां जानकी का विधिवत पूजन किया गया। कार्यक्रम में अभिषेक यादव, सुभाष झा, गुड़िया, मनोहर मिश्रा, सत्यम मिश्रा, प्रकाश चौधरी, सुमित कुमार, कृष्णमोहन झा, राज पासवान, शीतल, अनोखी, कुमकुम, खुशबू, दिव्या आदि थे। बाबा धर्मेश्वर नाथ महादेव मंदिर में कार्यक्रम दरभंगा। मां जानकी के प्राकट्य दिवस पर लहेरियासराय के केएम टैंक मोहल्ले में स्थित बाबा धर्मेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में जानकी नवमी पर संगीतमय भजनों के साथ प्राकट्योत्सव मनाया गया। सीएम कॉलेज के सेवानिवृत्त अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. पीएन. झा ने माता जानकी के अवतरण की कथा विस्तारपूर्वक सुनाई। हारमोनियम पर परमानंदपुर निवासी रूपेश ने भी संगत दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।