सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत से मचा कोहराम
Bagpat News - ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई और खेकड़ा पाठशाला मार्ग पर डम्फर की टक्कर से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। कुल मिलाकर तीन मौतें हुईं। पुलिस ने हादसे की सूचना पर कार्रवाई...

ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई। वही खेकड़ा पाठशाला मार्ग पर डम्फर की टक्कर से एक राजमिस्त्री घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार को खेकड़ा क्षेत्र में दो दुर्घटनाओं में तीन मौत हो गई। गाजियाबाद की ओर से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला मोनू खोखर ट्रक लेकर सोनीपत जा रहा था। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर जैसे ही वह ट्रक लेकर खेकड़ा के पास पहुंचा। पीछे से आए तेज गति के दुग्ध वाहन कैंटर ने ट्रक मे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुग्ध वाहन कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुग्ध वाहन के चालक प्रयागराज के राम प्रसाद और हेल्पर शामली के झिंझाना के रहने वाले सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक मोनू खोखर भी गंभीर रूप में घायल हो गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने मोनू खोखर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंच वाया, जबकि रामप्रसाद और सौरव के शवो को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना देते हुए दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। दूसरी दुर्घटना खेकड़ा पाठशाला मार्ग पर हुई। कस्बे की नाला पार बस्ती का 29 वर्षीय राजमिस्त्री गौरव बाइक से मीरपुर गांव एक शादी में शामिल होने जा रहा था। नाले से आगे बडे तालाब के पास मिटटी से भरे डम्फर ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सडक नियमों की अनदेखी से हो रही है दुर्घटनाएं सड़क नियमों की अनदेखी के कारण दुर्घटनाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तेज गति, बिना हेलमेट या सीटबेल्ट और गलत दिशा में वाहन चलाना आम कारण बनते हैं। दुर्घटनाओं का मुख्य कारण सड़क नियमों की अनदेखी है। लापरवाही से वाहन चलाना, मोबाइल का उपयोग करना, और नियमों की जानकारी का अभाव इस समस्या को बढ़ा रहा है। पुलिस का कहना है कि लोगों को यातायात नियमों का पालन कर खुद की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। जनजागरूकता और सख्त कानून पालन से ही इसे रोका जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।