घरेलू विवाद में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत
Bagpat News - कस्बे में घरेलू विवाद के चलते एक किसान की सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। किसान को उसकी पत्नी और पुत्र ने लाठी-डंडों से गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिवार ने पुलिस को सूचित नहीं किया और चुपचाप...

कस्बे में घरेलू विवाद के चलते घायल हुए एक किसान की सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गमगीन माहौल में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। किसान दो दिन पहले अपने परिवार के साथ घरेलू विवाद में उलझ गया था। इस दौरान उसकी पत्नी और पुत्र ने कथित रूप से लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी और चुपचाप शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।