Villagers Protest Against Neglect and Illegal Occupation of Pond in Panchhi पांची गांव में तालाब की बदहाली पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsVillagers Protest Against Neglect and Illegal Occupation of Pond in Panchhi

पांची गांव में तालाब की बदहाली पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Bagpat News - ग्राम पांची में तालाब की खराब स्थिति और अवैध कब्जों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। तालाब की सफाई के लिए बजट स्वीकृत होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 7 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
पांची गांव में तालाब की बदहाली पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्राम पांची में तालाब की बदहाली और अवैध कब्जों को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित तालाब की हालत काफी समय से खराब बनी हुई है। तालाब की खुदाई और सफाई के लिए शासन से बजट भी स्वीकृत हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते तालाब की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका है। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब का अधिकांश हिस्सा दबंगों ने कब्जा लिया है, जिससे उसका आकार बेहद छोटा रह गया है। वहीं तालाब की सफाई न होने के कारण उसमें गंदा पानी जमा है, जिससे आस-पास की बस्ती में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव का पानी उनके घरों में घुस रहा है और इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार संबंधित विभागों और प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने मांग की कि तालाब की तुरंत पैमाइश कराकर अवैध कब्जे हटवाए जाएं और खुदाई कराई जाए ताकि बस्ती के लोगों को राहत मिल सके। प्रदर्शनकारियों ने दोषी अधिकारियों और कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की। इस मौके पर तेजपाल, सुनील, मुकेश त्यागी, तिलकराम, सत्यपाल, सोनू, कालूराम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।