Patients at Firozabad Hospital Finally Receive Sheets Amid Administration Negligence स्टाफ को याद आए नियम, वार्डों में बैड पर बिछीं चादरें, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPatients at Firozabad Hospital Finally Receive Sheets Amid Administration Negligence

स्टाफ को याद आए नियम, वार्डों में बैड पर बिछीं चादरें

Firozabad News - फिरोजाबाद के अस्पताल में मरीजों को चादर नहीं मिलने की समस्या का समाधान हुआ। हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद अस्पताल प्रशासन ने चादरों का वितरण शुरू किया। हालांकि, अस्पताल में एसी खराब हैं और मरीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 7 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
स्टाफ को याद आए नियम, वार्डों में बैड पर बिछीं चादरें

फिरोजाबाद्। आखिर सौ शैय्या अस्पताल के बच्चा वार्ड में बगैर चादर के लेटे मरीजों को मंगलवार को चादर मिल गई। हिन्दुस्तान में समाचार प्रकाशित होते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। स्टाफ को अस्पताल में बैड पर चादर बदलने की ड्यूटी याद आ गई। जिन मरीजों को चादर नहीं दी गई थी उन्हें चादर दी गई तो अन्य मरीजों की चादर भी बदली गई। जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन चादर की धुलाई के साथ अन्य पर अच्छा खासा खर्च करता है। इसके बाद भी अस्पताल का स्टाफ चादर नहीं बदलता है तो मरीजों को चादर भी नहीं दिए जाते हैं।

मरीजों के कहने पर स्टाफ के द्वारा सुनवाई भी नहीं की जाती है। हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व अस्पताल की खामियां उजागर होने के बाद में अस्पताल प्रशासन भी एकाएक हरकत में आ गया। स्टाफ ने बुधवार को सुबह ही बिस्तर पर चादर बिछा दीं तो जिन बिस्तर पर चादर बदलनी थी। उन चादर को भी बदलवा दिया गया। अधिकारियों के कमरों में चल रहे एसी, मरीज गर्मी से बेहाल जिला अस्पताल के अधिकारियों के कक्ष में एसी चल रहे हैं, लेकिन मरीजों के लिए वार्ड में लगाए गए एसी की अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई है। इससे मरीज खासे परेशान हैं। अस्पताल में आने वाले मरीज भी एसी बंद होने से गर्मी के बेहाल रहते हैं। एक ही वार्ड में कई मरीज होने से यहां पर उमस जैसे हालात बन जाते हैं। मरीजों का कहना है कि जब अधिकारियों के कमरों के एसी ठीक हो सकते हैं तो आखिर वार्ड के एसी अभी तक क्यों नहीं सही कराए गए। जबकि गर्मी बढ़ती जा रही है। इस गर्मी में एक भी दिन नहीं चले एसी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस गर्मी में एक भी दिन जिला अस्पताल के किसी वार्ड में एसी नहीं चला रहा है। जबकि गर्मी मार्च से ही अपना असर दिखाने लगी है। इसके बाद भी दो महीनों में अस्पताल के सीएमएस या अन्य अधिकारी ने इन एसी की मरम्मत कराना जरूरी नहीं समझा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।