फर्जी दस्तावेजों पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के आरोपी से पूछताछ
Saharanpur News - सहारनपुर में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए फर्जी दस्तावेजों के मामले में आरोपी नगर निगम पहुंचे। उन्होंने जांच अधिकारी इंद्रपाल से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। आरोप है कि बसंत विहार निवासी ब्रहमपाल ने...

सहारनपुर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में आरोपी मंगलवार को नगर निगम पहुंचे। यहां उन्होंने मामले की जांच कर रहे अधिकारी इंद्रपाल से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। दरअसल बसंत विहार निवासी ब्रहमपाल ने फर्जी दस्तावेज पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाया था। जांच अधिकारी इंद्रपाल ने आरोपियों से पूछताछ की और दस्तावेजों की पुष्टि की प्रक्रिया शुरू की। नगर निगम सूत्रों के अनुसार, इस मामले में निगम के एक सफाई नायक से भी जल्द ही पूछताछ की जाएगी। जांच अधिकारी का कहना है कि दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।