तेज आंधी और बारिश से जगह- जगह जलजमाव
पलासी में लगातार बारिश और तेज आंधी से सड़कों पर जलजमाव हो गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है। ग्रामीण कार्य और पथ निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण सड़कों की स्थिति खराब हो गई है।...

पलासी (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र में लगातार हों रही झमाझम बारिश व तेज आंधी से विभिन्न मार्गों पर बने गड्ढे में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस कारण आम लोगो को आवाजाही करने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस दिशा में ग्रामीण कार्य विभाग व पथ निर्माण विभाग सहित जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन धारण किये हुए हैं। वहीं आमलोगों का कहना हैं कि ग्रामीण कार्य विभाग हों या पथ निर्माण विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के एक ही वर्षों के भीतर सड़क जर्जर हो जाता है। साथ ही सड़को पर जगह जगह गड्ढे बन जाने से थोड़ी भी बारिश होने पर सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे लोगों को दोपहिया व चार पहिया वाहनों लेकर सड़क पर आवागमन करने में भी कठिनाई होती ही है।
लोगों को पैदल चलने में भी काफी समस्या होता है।।खासकार प्रखंड के मुख्य मार्ग जोकीहाट भाया पलासी से टेढ़ागाछ जाने वाली प्रमुख मार्ग स्थित डेंगा चौक, पोठिया, प्रखंड मुख्यालय सहित कनखुदिया काली चौक, बलुआ कलियागंज आदि जगहों पर बारिश होते ही सड़क झील में तब्दील हो जाता है। इसी तरह की समस्या प्रखंड मुख्यालय से सीधे सम्पर्क भाया मदनपुर से जिला मुख्यालय पचकौडी चौक जाने मार्ग स्थित पलासी बाजार,पलासी बस्ती,डेहटी, मदनपुर बाजार,रामपुर बस्ती सहित अन्य जगहों पर जर्जर सड़क व सड़कों पर बने गड्ढे में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाता है जिससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह का ध्यान इस दिशा में आकृष्ट कराते हुए उक्त समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है। वही लगातार रूक रूक कर प्रत्येक दिनों हो रही आंधी व बारिश होने से किसानों का नींद हराम हो गया है। किसानों के मक्का फसल, आम, लीची सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।