Tragic Drowning Incident 13-Year-Old Suhana s Body Recovered from Paraman River नहर में डूबी बच्ची का 24 घंटे बाद मिला शव, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Drowning Incident 13-Year-Old Suhana s Body Recovered from Paraman River

नहर में डूबी बच्ची का 24 घंटे बाद मिला शव

फारबिसगंज के खवासपुर पंचायत के सौर गांव में 13 वर्षीय सुहाना की डूबने से मौत हो गई। वह परमान नदी में स्नान कर रही थी, जब वह गहरे पानी में चली गई। उसकी खोज में एसडीआरएफ की टीम ने 24 घंटे बाद उसका शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 7 May 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
नहर में डूबी बच्ची का 24 घंटे बाद मिला शव

फारबिसगंज। प्रखंड के खवासपुर पंचायत के सौर गांव स्थित परमान नदी में सोमवार को स्नान करने के दौरान 13 वर्षीया डूबी बच्ची सुहाना का शव 24 घंटे बाद मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन के बाद बरामद कर लिया। शव मिलने की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार की संध्या खेत से मवेशी का चारा लेकर लौटने के क्रम दो बच्ची परमान नदी में स्नान करने लगी। इस दौरान सुहाना गहरे पानी में चले जाने से नदी में डूब गई।

इस दौरान साथ में स्नान कर रही दूसरी बच्ची खवासपुर उसे बचाने गई, जो पानी में डूबने लगी तो हौ-हल्ला पर पास से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने तैर कर डूब रही एक बच्ची को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरी बच्ची गहरे पानी में डूब गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।