दो लोगों के बीच मारपीट में एक जख्मी
नरपतगंज के उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरा गढिया में मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान निर्माण के दौरान मुखिया प्रतिनिधि और पूर्व समिति के बीच मारपीट हुई। इस घटना में पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय साह घायल...

नरपतगंज,(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरा गढिया परिसर में सोमवार शाम मनरेगा योजना से बन रहे खेल मैदान बनने क दौरान मुखिया प्रतिनिधि व पूर्व समिति के बीच मारपीट होने की खबर है। घटना के बाद पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय साह घायल हो गए। इसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया। इलाज कराने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक सहित उनके समर्थकों पर मारपीट कर घायल करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। हालांकि मंगलवार सुबह पूर्व समिति के समर्थकों व ग्रामीणों के द्वारा घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि पर कार्रवाई की मांग को लेकर घंटो विरोध प्रदर्शन किया।
इस मामले में दूसरे पक्ष से खेरा पंचायत के मुखिया नूरजहां द्वारा भी नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है। दिए आवेदन में उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरा गढ़िया में मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है इसको लेकर मुखिया द्वारा किए गए चिह्नित जगह पर पूर्व समिति संजय साह सहित लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए जगह को बदलने की मांग कर रहे थे। थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले को लेकर सभी बिंदु पर जांच की जा रही है विधि संगत कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।