Violence Erupts in Rataul Over Children s Dispute Four Injured बच्चों को लेकर संघर्ष में एक महिला समेत चार घायल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsViolence Erupts in Rataul Over Children s Dispute Four Injured

बच्चों को लेकर संघर्ष में एक महिला समेत चार घायल

Bagpat News - रटौल कस्बे में बच्चों के विवाद के चलते संघर्ष हुआ, जिसमें पथराव और लाठी डंडों का उपयोग किया गया। इस घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार दिया और छह आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 7 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों को लेकर संघर्ष में एक महिला समेत चार घायल

रटौल कस्बे में बच्चों के विवाद में संघर्ष हो गया। पथराव के साथ लाठी डंडों से प्रहार किए गए। हमले में एक महिला समेत चार घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार दिलाया। छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दो को जेल भेज दिया। रटौल कस्बे में दो परिवारों के बच्चों के बीच कई दिनों से विवाद कहासुनी हो रही थी। परिवार की बेटियों को लेकर कुछ कटाक्ष भी किए गए। मंगलवार की बीती रात दोनो पक्षों के संघर्ष हो गया। इसमें पथराव होने से भगदड मच गई। लाठी डंडे चले। जिससे एक महिला शबाना के अलावा चांद, नसरत और अरसद गम्भीर रूप में घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार दिलाया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि मामले में छह आरोपियों जाबिर, गुफरान, इरफान, साकिब, सुहैल और आसिफ के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। इनमें सुहैल और आसिफ को जेल भेज दिया है। बाकी की गिरफतारी के प्रयास किए जा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।