Mock Drill Conducted in PDDU Nagar Amidst Rising India-Pakistan Tensions पुलिस प्रशासन और डिफेंस का संयुक्त ब्लैकआउट मॉकड्रिल आज, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMock Drill Conducted in PDDU Nagar Amidst Rising India-Pakistan Tensions

पुलिस प्रशासन और डिफेंस का संयुक्त ब्लैकआउट मॉकड्रिल आज

Chandauli News - पीडीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया, अलीनगर स्थित ऑयल डिपो पर होगा रिहर्सल पीडीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया, अलीनगर स्थित ऑयल डिपो पर होगा रिहर्स

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 7 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस प्रशासन और डिफेंस का संयुक्त ब्लैकआउट मॉकड्रिल आज

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। भारत-पाकस्तिान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार के निर्देश के क्रम में प्रदेश सरकार की ओर से जिला प्रशासन को ‘ऑपरेशन अभ्यास का मॉकड्रिल बुधवार को किए जाने का निर्देश दिया गया है। शासन से निर्देश मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया गया। वहीं डीएम चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर नगर के यूरोपियन कालोनी स्थित नागरिक सुरक्षा कोर की बैठक कर होने वाले इस अभ्यास पर बिंदुवार चर्चा डिफेंस के पदाधिकारियों और सदस्यों ने की। जिले में पीडीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया और अलीनगर स्थित ऑयल डिपो के भारत पेट्रोलियम परिसर में इसका रिहर्सल होगा।

इस दौरान जिले के डीएम, एसपी सहित अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मॉकड्रिल में पुलिस, प्रशासन, डिफेंस, जीआरपी, आरपीएफ के अलावा अग्निशमन विभाग मिलकर संयुक्त अभ्यास करेंगे। नागरिक सुरक्षा विभाग के कोआर्डीनेटर योगेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को कोर की बैठक कार्यालय पर हुई। इसमें आपात स्थिति से निबटने के लिए सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही सबकी जिम्मेदारी तय की गई। डिफेंस के साथ एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं भी इसमें शामिल रहेंगे। यह मॉकड्रिल आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से की जा रही है। बताया कि बुधवार की शाम 07:30 बजे पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और रात 8.30 बजे अलीनगर स्थित आयल डिपो के भारत पेट्रोलियम सरेसर रोड पर आयोजित की जाएगी। इस दौरान नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड विभाग, अग्निशमन विभाग, एनसीसी, स्काउट गाइड के सदस्यों सहित विभिन्न आपातकालीन सेवाओं द्वारा एक साथ समन्वय स्थापित कर आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतक्रियिा का अभ्यास किया जाएगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुमार रमाशंकर तिवारी ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर सिविल डिफेंस के साथ मॉकड्रिल किया जाएगा। कहा कि कोई भी दुश्मन देश जब आक्रमण करता है तो सबसे पहले रेलवे स्टेशन या मिल, डिपो जैसी महत्वपूर्ण स्थान पर शुरुआत करता है। इन बिंदुओं पर होगा मॉकड्रिल पीडीडीयू नगर। किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए बुधवार को होने वाले ‘आपरेशन अभ्यास के मॉकड्रिल का खाका तैयार कर लिया गया है। इसमें किसी भी आपात स्थिति को देखते हुए पहले सायरन बजाया जाएगा। इसके बाद सुरक्षाकर्मी एक्शन लेने के साथ ब्लैकआउट किया जाएगा। बिजली बत्ती बुझा दी जाएगी। आग लगने पर रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। आग से घायलों को अस्थायी अस्पताल या समीप के नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा बाकी नागिरकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा। इसके साथ ही इसकी सूचना जिला और राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम को दी जाएगी। 1962 में हुआ नागरिक सुरक्षा का गठन पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू नगर में 1962 में नागरिक सुरक्षा का गठन हुआ था। जब वाराणसी से चंदौली 1998 में अलग जिला बना तो इस दौरान लगभग चार सालों तक इसका गठन निरस्त रहा।। फिर 2001 में सिविल डिफेंस का गठन किया गया जो सुचार रूप से चल रहा है। सिविल डिफेंस के कोआर्डीनेटर योगेश श्रीवास्तव ने बताया और चीफ वार्डन राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि टीम समय-समय पर मॉकड्रिल करती रहती है। बाढ़, बारिश के सहित अन्य आपदाओं के अलावा होली, दिवाली, दशहरा, दुर्गापूजा, ईद मोहर्रम जैसे पर्व पर नजर रखी जाती है। रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से बचाया जाता है। वहीं कोरोना काल में लोगों को जरूरत के अनुसार मदद पहुंचाई गई। इसके साथ ही अलीनगर स्थित आयल डिपो पर मॉकड्रिल किया जाता है। डिफेंस के ये हैं पदाधिकारी नागरिक सुरक्षा कोर जिलाधिकारी के नियंत्रण में होता है। वहीं कोआर्डीनेटर की जिम्मेदारी योगेश कुमार श्रीवास्तव को दी गई है। जबकि चीफ वार्डन राजीव गुप्ता, पोस्ट वार्डन संजीव अग्रवाल, रंजीत भट्टाचार्य, बलजीत शर्मा, मनीष शर्मा, घटना नियंत्रण अधिकारी धर्म प्रकाश जायसवाल, सेक्टर वार्डन विकास तिवारी, आशीष कुमार, मनीष परमार, तेज प्रकाश मालिक, पंकज अग्रवाल हैं। इसके अलावा कार्यालय सहायक राजीव कुमार हैं। इनकी संख्या कुल 450 है। डिफेंस टीम के साथ रेस्क्यू करते हैं एनसीसी और स्काउट गाइड के स्वयंसेवक किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए डिफेंस के सदस्यों को एनसीसी और स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों से काफी मदद मिलती है। कोआर्डीनेटर योगेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ और बारिश में फंसे, मलबे में दबे, सड़क हादसे में वाहनों फंसे, आग लगने पर भवनों से बाहर निकालने जैसे कार्य में एनसीसी के स्वयं सेवक रेस्क्यू बेहतर करते हैं। वहीं स्काउट गाइड के स्वयंसेवक आपदा में घायलों के इलाज, सुरक्षित स्थान पर ले जाने सहित जैसे कार्य करते है। इन दोनों के साथ डिफेंस टीम को किसी भी आपात स्थिति को नियंत्रित करने में काफी सहूलियत होती है। अत्याधुनिक असलहों की थी कमी पीडीडीयू नगर। 1971 के युद्ध में शामिल रहे पीडीडीयू नगर निवासी कैप्टन बालचरन ने बताया कि सायरन और ब्लैकआउट की स्थिति में कुछ भी स्पष्ट पता नहीं चल पाता था इसलिए जागरूक करने के साथ ही अंधेरा की स्थिति बनाई जाती थी ताकि दुश्मन को पता नहीं चल सके कि कौन सा क्षेत्र आबादी वाला है। बताया कि वह राजस्थान रायफल्स में शामिल थे। सीधे हमला हुआ था। इसमें बांग्लादेशियों और बंगालियों के ड्रेस में सेना ने कूच किया था। तब असलहे थे लेकिन इतने अत्याधुनिक असलहे सेना के पास नहीं थे। वहीं धीना क्षेत्र के पिपदहां गांव निवासी कालिका सिंह भर्ती हुए थे। कैप्टन पद से सेवानिवृत्त कालिका सिंह कहते हैं कि तब अत्याधुनिक असलहे नहीं थे। पुरानी राइफलों से जवान बार्डर पर युद्ध करते थे। सेना के तैयारी से लेकर किसी बात की सूचना आमजन तक नहीं पहुंचती थी। सबलजलालपु निवासी सेना में सूबेदार रहे राजेंद्र सिंह कहते हैं कि तब युद्ध की जानकारी काफी गोपनीय रखी जाती थी। तब भी पूरी तैयारी के साथ सेना को भेजा जाता था। वहीं मेडिकल कोर में रहे रामअवतार यादव ने बताया कि घायल जवानों को इलाज करना बड़ी जिम्मेदारी थी। वहीं युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का समय आ गया है। युवा अभिनव यादव भारत को पाक का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जो निर्णय लिया है वह सही है। युवा देश के लिए तैयार हैं। अंकित और रोहित कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को उसके भाषा में जबाव देना सही होगा। इसके लिए किया जाएगा जागरूक पीडीडीयू नगर। युद्ध की स्थिति में कार या बाइक की लाइट न जलाने, घर की लाइट या गैस बंद रखने, घर की खिड़कियों को बंद कर ढकने, मोबाइल और टीवी के इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया जाएगा। बहुमंजिला इमारतों के साथ सामान्य घरों में कैसे ब्लैक आउट करें, इसके बारे में भी मॉकड्रिल कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिन घरों या भवनों पर सौर ऊर्जा या इनवर्टर का इंतजाम है, उन्हें भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश देने के साथ ही जागरूक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।