SDM Raids on Illegal Mining 11 Overloaded Vehicles Seized in Baheri अवैध खनन लगे ट्रकों को पकड़ा, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSDM Raids on Illegal Mining 11 Overloaded Vehicles Seized in Baheri

अवैध खनन लगे ट्रकों को पकड़ा

Bareily News - अवैध खनन लगे ट्रकों को पकड़ा-7 ट्रक सीज,8 लाख का जुर्माना डालाएसडीएम ने सीओ, खनन अधिकारी और एआरटीओ की संयुक्त टीम ने सितारगंज मार्ग पर अवैध खनन क

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 7 May 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन लगे ट्रकों को पकड़ा

बहेड़ी। एसडीएम ने सीओ, खनन अधिकारी और एआरटीओ की संयुक्त टीम ने सितारगंज मार्ग पर अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रालियों ओवरलोड वाहनों को पकड़ा है। नैनीताल फोरलेन हाईवे सहित कई मार्गों पर ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रालियों से ओवरलोड और अवैध खनन का रेता और मिट्टी की बड़े पैमाने पर ढुलाई हो रही है। रत्निका श्रीवास्तव ने सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह जिला खनन अधिकारी और एआरटीओ परिवर्तन की संयुक्त टीम के साथ रात में ओवरलोडिंग और अवैध रूप से खनन कर ढोने वाले वाहनों के खिलाफ सितारगंज हाईवे पर अभियान अभियान चलाया। टीम ने यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर स्थित सिरसा चौकी पर चेकिंग कर अवैध खनन और ओवरलोडिंग करने वाली 11 वाहनों को पकड़ा।

इनमें 7 को सीज किया है। एआरटीओ ने ओवरलोडिंग करने वाले ट्रकों पर 4 लाख का और खनन अधिकारी ने अवैध रूप से खनन कर ले जा रहे ट्रकों पर 4 लाख का जुर्माना लगाया है। वहीं कागज न होने पर 7 ट्रकों को सीज किया। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान, टीम ने कुल 11 गाड़ियों पर कार्रवाई की है। जो बिना वैध कागज के खनन और ओवरलोडिंग कर रही थीं। एसडीएम ने कहा है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाया जा सके। रात में चलते हैं रेता बजरी के वाहन ओवरलोड रेता बजरी और अवैध खनन का रेता और मिट्टी को ढोने वाले वाहन रात में चलते है। इन पर कोई अंकुश नहीं था। ट्रैक्टर ट्रालियों से भी अवैध रूप से रेता बजरी और अवैध खनन की मिट्टी और रेते की ढुलाई की जाती है। ओवरलोडिंग और अवैध खनन का रेता व मिट्टी ढोने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा -रत्निका श्रीवास्तव एसडीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।