Tribute to Chaudhary Ajit Singh RLD Holds Havans on Fourth Death Anniversary स्व अजित सिंह की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ कर दी गई श्रद्धांजलि, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTribute to Chaudhary Ajit Singh RLD Holds Havans on Fourth Death Anniversary

स्व अजित सिंह की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ कर दी गई श्रद्धांजलि

Shamli News - मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने आहुति दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 7 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
स्व अजित सिंह की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ कर दी गई श्रद्धांजलि

मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों व कार्यकर्ताओं ने आहुति प्रदान कर भगवान से दिवंगत आत्मा को शंाति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की। मंगलवार को शहर के भैंसवाल रोड स्थित रालोद कार्यालय पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य यजमान सदर विधायक प्रसन्न चौधरी रहे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुति प्रदान की और श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चैयरमेन ने चौधरी अजित सिंह के जीवन प्रकाश डाला।

कहा कि चौधरी अजित सिंह ने हमेशा किसानों, मजदूरों की आवाज को बुलंद करने का काम किया। जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने कहा कि स्व चौधरी अजित सिंह ने हमेशा सभी को एकजुट करके हमेशा भाईचारे का संदेश दिया। उन्होने किसानों के लिए अनेकों लडाईयां लडी है। इस दौरान विधायक अशरफ अली खान, पूर्व विधायक राव वारिस, श्रषिराज राझड, अरविंद झाल, जिला पंचायत सदस्य उमेश पंवार, मुकेश सैनी, राजन जावला, सनोज टोंडा, रविन्द्र सोंटा, उमरदीन मंसूरी, डा. मुबारक अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।