Income Tax Department Seizes 50 Lakhs from Sports Car in Sadhabad इनकम टैक्स की टीम ने कार में पचास लाख पकड़ा, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsIncome Tax Department Seizes 50 Lakhs from Sports Car in Sadhabad

इनकम टैक्स की टीम ने कार में पचास लाख पकड़ा

Hathras News - संशोधित खबर-- इनकम टैक्स की टीम ने में पचास लाख पकड़ाइनकम टैक्स की टीम ने में पचास लाख पकड़ाइनकम टैक्स की टीम ने में पचास लाख पकड़ाइनकम टैक्स की टीम न

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 7 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
इनकम टैक्स की टीम ने कार में पचास लाख पकड़ा

-ईको स्पोर्टस कार में सवार दो लोगों से हो रही पूछताछ सादाबाद-हाथरस, संवाददाता। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम बरौस टोल प्लाजा के निकट आयकर विभाग आगरा की टीम ने चेकिंग के दौरान इको स्पोटर्स कार से 50 लाख रुपये बरामद किए। कार सवार लोगों को टीम गोविन्द्रपुर पुलिस चौकी ले गई, जहां नोटों की गिनती की जा रही है। बताया गया है कि आगरा के टेढ़ी बगिया निवासी नवीन कुमार नगदी लेकर अलीगढ़ से आगरा ले जा रहे थे। टीम की ओर से नगदी की मौके पर ही गिनती की गई। नगदी को सीज कर अपने कब्जे में लिया गया।

नगदी व पकड़े व्यक्ति को टीम ने अपनी हिरासत में ले लिया है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से आसपास के इलाके में खलबली मच गई। स्थानीय पुलिस की ओर से कार्रवाई होने तक पूरे इलाके में फोर्स तैनात रखी। इस कार्यवाई का नेतृत्व आयकर विभाग अन्वेषण टीम के उप निदेशक आगरा हार्दिक अग्रवाल ने किया। टीम में आयकर अधिकारी अन्वेषण लोकेश उप्रेती के अलावा आयकर निरीक्षक अन्वेषण रंजन सैनी, संदीप गुप्ता, शिवम कुमार आदि शामिल रहे। वर्जन- कार सवार व्यापारी आगरा के ही रहने वाले हैं। आगरा की आयकर विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ा है। पुलिस को केवल सुरक्षा को लेकर बुलाया गया है। आयकर टीम ही पैसे की गिनती कर रही है। हिमांशु माथुर,सीओ सादाबाद फोटो कैप्शन- 36 -इसी कार में बरामद हुई रकम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।