Bihar Scouts and Guides Shine in National and State Programs सिविल डिफेंस में स्काउट गाइड की रही है रचनात्मक भूमिका, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBihar Scouts and Guides Shine in National and State Programs

सिविल डिफेंस में स्काउट गाइड की रही है रचनात्मक भूमिका

फारबिसगंज में, बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड ने राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। 62 स्काउट और 14 गाइड को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद को एशिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 7 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
सिविल डिफेंस में स्काउट गाइड की रही है रचनात्मक भूमिका

फारबिसगंज। सिविल डिफेंस में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अररिया की रचनात्मक भूमिका रही है। राष्ट्रहित व समाज हित में किये गये सकारात्मक कार्यों की प्रशंसा हो रही है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के स्काउट गाइड ने रचनात्मक कार्यक्रमों में जरिये जिले का गौरव बढ़ाया है । जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद कहते हैं कि जिले के 62 स्काउट और 14 गाइड को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लगभग 300 से ज्यादा स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । कई राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में जिला के स्काउट गाइड ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

खुद जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद को मैसेंजर ऑफ पीस में एशिया लेवल पर स्टार अवार्ड मिल चुका है। उनके उत्कर्ष गतिविधियों कि देखते हुए उन्हें वर्तमान में संयुक्त राज्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सुंदर नाथ धाम सुंदरी में श्रद्धालुओं की मदद, श्री श्री 1008 विष्णु यज्ञ, संतमत सत्संग, मतदान केंद्रों पर सेवा शिविर, स्वच्छता , प्लास्टिक पर रोक, जलवायु परिवर्तन, पोषण, मतदाताओं, कोविड वायरस आदि में स्काउट-गाइड अपनी रचनात्मक भूमिका निभा चुकी है। बताया कि जनवरी 2025 में तमिलनाडु राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर डायमंड जुबली जंबूरी स्काउटिंग के 75 में वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया गया जिसमें जिला के 10 स्काउट 04 गाइड ने भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दिसंबर 2024 में राज्य स्तरीय सिंगलनिंग कोर्स गया में चार शिक्षक, प्राथमिक चिकित्सा कोर्स भागलपुर में दो शिक्षक, हैंडीक्राफ्ट्स एंड वोकेशनल कोर्स में कटिहार में दो शिक्षक, ट्रैकिंग एंड नेचुरल स्टडी कोर्स लखीसराय में दो शिक्षक ने भाग लेकर जिला का नाम रौशन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।