सांसद इकरा हसन और इमरान मसूद के खिलाफ प्रदर्शन
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद इकरा हसन के हिंदुओं पर विवादित बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सांसद का पुतला जलाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। शिवसेना ने...

मुजफ्फरनगर। सपा सांसद इकरा हसन द्वारा हिंदुओं पर दिए विवादित बयान के विरोध में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शिव चौक पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सांसद का पुतला फूंकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुतला छीनने को लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी खींचतान हुई। शिवसेना के मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि सपा सांसद इकरा हसन का बयान हिंदू समाज का अपमान है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए नहीं तो शिवसेना के कार्यकर्ता हर जगह विरोध प्रदर्शन करेंगे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इकरा हसन ने हाल ही में हिंदुओं को आतंकवादी बताकर उनके गौरव को ठेस पहुंचाई है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उधर, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का पुतला भी पुलिस ने छीन लिया। वहीं सपा विधायक आशु मलिक के समर्थन में सपा यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।