नामांकन का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा, चोरौत और डुमरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए छात्राओं का नामांकन 100% लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है। अधिकारियों ने वार्डेन को...

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के तीन प्रखंडों बथनाहा, चोरौत व डुमरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में छात्राओं का नामांकन का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। इसको लेकर विभागीय अधिकारी ने संबंधित कस्तूरबा विद्यालयों के वार्डेन को दो दिनों के अंदर निर्धारित शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने को कहा है। निर्धारित लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित कस्तूरबा विद्यालयों के वार्डेन का मानदेय में कटौती का चेतावनी दी है। एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने कहा है कि संबंधित कस्तूरबा विद्यालय को 30 अप्रैल तक निर्धारित सौ फीसदी सीटों पर छात्राओं का नामांकन पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया था।
बिहार शिक्षा परियोजना के जिला जेंडर को-ऑडिनेटर त्रिभुवन कुमार ने बताया कि बथनाहा, चोरौत व डुमरा प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालयों में 100-100 सीटें निर्धारित है। इसमें क्रमश: 88, 98 एवं 92 सीटों पर छात्राओं का नामांकन किया जा चुका है। शेष रिक्त सीटों को भरने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है। मालूम हो कि जिले में कुल 33 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। इन कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं के नामांकन के लिए सौ-सौ सीटें स्वीकृत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।