Teen Dies After Heavy Object Falls at Pune Aluminum Factory करड़वाना के युवक की पुणे में मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTeen Dies After Heavy Object Falls at Pune Aluminum Factory

करड़वाना के युवक की पुणे में मौत

सोमवार की रात पुणे की एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में एक किशोर की मौत हो गई। मृतक सुजय यादव, जो मैट्रिक की परीक्षा देने आया था, अपने दोस्तों के साथ पुणे गया था। काम के दौरान उसके सिर पर भारी वस्तु गिरी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 7 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
करड़वाना के युवक की पुणे में मौत

सुरसंड। फैक्ट्री में किसी भारी वस्तु के सिर पर गिर जाने से थाना क्षेत्र के करड़वाना पंचायत के सोंदही गांव निवासी एक किशोर की मौत सोमवार की देर रात महाराष्ट्र के पुणे स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री में हो गयी। मृतक सुजय यादव सोंदही गांव के वार्ड संख्या नौ निवासी शिवचंद्र यादव का पुत्र था। परिजनों के अनुसार वह इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने आया था। उसके बाद वह बिना किसी को जानकारी दिये अपने गांव के अन्य साथियों के साथ पुणे चला गया। वह महाराष्ट्र के पुणे जिला के सांगली थाना क्षेत्र स्थित रिद्धि सिद्धि नामक एल्युमिनियम फैक्ट्री में काम कर रहा था।

काम के दौरान सोमवार की रात उसके सिर पर कोई भारी वस्तु गिर गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार वह दो भाइयों में छोटा था। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना से उसकी मां व पिता शिवचंद्र यादव और बड़ा भाई विजय यादव सहित समूचे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया गया कि कंपनी द्वारा मृत किशोर का शव बुधवार को उसके पैतृक गांव सोंदही लाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।