Maruti Suzuki Ciaz Discounts Rs. 35000 In May 2025 अभी भी बचा है इस कार का स्टॉक, अब खत्म करने डीलर्स दे रहे बड़ा डिस्काउंट; अप्रैल में बंद हो चुका मॉडल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ciaz Discounts Rs. 35000 In May 2025

अभी भी बचा है इस कार का स्टॉक, अब खत्म करने डीलर्स दे रहे बड़ा डिस्काउंट; अप्रैल में बंद हो चुका मॉडल

अप्रैल में कंपनी ने इस कार को बंद कर दिया था। इसके बाद भी कई डीलर्स के पास इसका स्टॉक बच गया था। ऐसे में स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनी एक बार फिर इस महीने इस पर डिस्काउंट लेकर आई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
अभी भी बचा है इस कार का स्टॉक, अब खत्म करने डीलर्स दे रहे बड़ा डिस्काउंट; अप्रैल में बंद हो चुका मॉडल
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल में अपनी लग्जरी सेडान सियाज को हमेशा के लिए बंद कर दिया था। बीते महीने कंपनी इस पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही थी। इसके बाद भी कई डीलर्स के पास इसका स्टॉक बच गया था। ऐसे में स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनी एक बार फिर इस महीने इस पर डिस्काउंट लेकर आई है। हालांकि, इस महीने कंपनी ने डिस्काउंट को 5000 रुपए घटाकर 35,000 रुपए कर दिया है। कंपनी ये डिस्काउंट कार के सभी वैरिएंट पर दे रही है। ये जरूरी नहीं कि सभी नेक्सा डीलर्स के पास इसका स्टॉक बचा हो। बता दें कि कंपनी ने सियाज को 2014 में लॉन्च किया था।

मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट किए थे। कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें:पंच को टक्कर देने वाली इस SUV के 2 नए वैरिएंट लॉन्च, जरा सी कीमत में सनरूफ दे दी

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें:मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया ₹83000 का डिस्काउंट

मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा। कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।